Home खास खबर सड़क बनी नहीं और हो गया लोकार्पण

सड़क बनी नहीं और हो गया लोकार्पण

548
0

भदोही। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देकर विकास कार्यों का ढिंढोरा पीट रही है किन्तु विकास कार्यों का जब स्थलीय निरीक्षण किया जाता है तब दिखायी देता है कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि किस तरह आम जनता को लालीपाप देकर बेवकूफ बना रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला भदोही जनपद के पिपरीस गांव में देखने को मिला, जहां पर पिछले दिनों सड़क बनाने के नाम पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया। हालांकि कुछ दूरी तक सड़क को काली कर दिया गया गया किन्तु उसके बाद काम रोक दिया गया। अभी तक ग्रामीण इसी उम्मीद में थे कि सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जायेगा किन्तु इसी बीच भदोही विधायक द्वारा लोकार्पण का शिलापट्ट लगा देने से ग्रामवासियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। खैर लोकार्पण करने न तो विधायक आये और ना ही जिला पंचायत अध्यक्ष। हो सकता है कि सड़क अधूरी होने के कारण सिर्फ शिलापट् ही चुपके से लगवा दिया गया।

आजादी के बाद से नहीं बनी सड़क

बता दें कि भदोही से पिपरीस गांव को जोड़ने वाली यह सड़क आजादी के पूर्व से ही स्थित है। बरसात में कीचड़ और गर्मी में धूल फांक रहे ग्रामीणों को उम्मीदें थी कि भाजपा सरकार में इस सड़क का कार्य पूर्ण हो जायेगा और ग्रामीण पक्की सड़क पर चलने का आनन्द उठा पायेंगे। बताते हैं कि इस सड़क को कागजों पर कई बार बनाया गया और मरम्मत भी की गयी है किन्तु कभी भी यह सड़क पूर्ण नहीं हो पायी है। गांव के कितने बुजुर्ग सड़क को पक्की देखने की उम्मीद में स्वर्ग सिधार गये किन्तु सड़क का कार्य कभी पूरा नहीं हो पाया।
ग्रामीणों को उम्मीद थी कि आजादी के बाद से पहली बार इस सड़क को पक्की देखने का अवसर मिलेगा। भदोही पढ़ने आने वाले गांव के हजारों छात्रों को उम्मीद थी कि उन्हें अब कीचड़ और धूल गढ्ढों से मुक्ति मिलेगी। लेकिन लोकार्पण किये जाने का शिलापट्ट लगने के कारण ग्रामीणों की उम्मीदें चकनाचूर हो गयी। लोगों का कहना है कि ग्रामवासियों की उम्मीदों के साथ एक बार फिर छल किया गया है। सोचने वाली बात है कि प्रदेश में सरकारें बदलती रहीं किन्तु इस सड़क की हालत आजतक नहीं बदली।

उठने लगे सवालः क्या भ्रश्टाचार पर मिट्टी डालने के लिये सड़क पर बिछायी गयी गिट्टी

भदोही। भ्रष्टाचारमुक्त शासन की बात करने वाली भाजपा सरकार के उपर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं कि क्या भ्रष्टाचार को छुपाने के लिये हड़बड़ी में पिपरीस संपर्क मार्ग पर गिट्टी बिछायी गयी। लोकार्पण के शिलापट्ट में साफ-साफ लिखा है कि जिला पंचायत द्वारा वर्ष 2019-20 योजनान्तर्गत निर्मित। गौर करने वाली बात यह हैकि जब यह सड़क 2019-20 की योजना में ही स्वीकृत हो गयी थी तो अभी तक सड़क क्यों नहीं बनी। जब 2021 में चुनाव आया तो आनन-फानन में लेपन का कार्य शुरू किया गया किन्तु सड़क पर गिट्टी डालने के बाद कुछ मीटर काली करके छोड़ दिया गया जो अब ग्रामीणों के लिये पहले से अधिक मुसीबत बन गयी है, जिसपर पैदल चलना भी दुश्वार है।

Leave a Reply