Home भदोही बाईक सवार को बचाने में रोडवेज बस हुई अनियंत्रित

बाईक सवार को बचाने में रोडवेज बस हुई अनियंत्रित

363
0

चपेट में आने से रोडवेज बस समेत डम्फर एवं दर्जन वाहन घुसे राजमार्ग के नाले में

टूटे दो हाइटेंशन विद्युत पोल,बाल बाल बचे लोग।

भदोही। गोपीगंज नगर के झिलियापुल स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे सवारियों से भरी रोडवेज बस एवं डम्फर के चपेट में आने से आधा दर्जन वाहन राजमार्ग के नाले में घुसकर छतिग्रस्त हो गए वही हाइटेंशन तार के दो विद्युत पोल समेत पेड़ भी टूटकर गिर गए। संयोग अच्छा रहा कि किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।

वही घटना के दौरान गैरेज मिस्त्री राधेश्याम निवासी रयपुरी, लाला मिस्त्री निवासी जसवर मिर्जापुर, लखनलाल मिस्त्री ने बताया कि हम लोग घटना के दौरान डीसीएम को बना रहे थे तब तक एक बाइक सवार उत्तरी लेंन से दक्षिण लेंन पर अचानक घूम गया, जिसे बचाने के दौरान प्रयागराज से वाराणसी के तरफ जा रहा रोडवेज बस अपने दाये तरफ बस को मोड़ दिया तबतक वाराणसी से प्रयागराज के तरफ जा रहा टेलर भी अपने टेलर को बस में भिड़ने से बचाने के लिए बाए मोड़ लिया और दोनों वाहनों के चपेट में आने से पूर्व से खड़े दो ट्रेक्टर बबलू पांडेय निवासी शुकुलपुर, गुलाब और मुख्तार अहमद निवासी लाई बाजार गोपीगंज का डीसीएम व उन्ही का अपाचे बाइक सब विद्युत पोल व पेड़ को तोड़ते हुए नाले में घुस गए।

संयोग अच्छा रहा हम तीनों लोग घटना को देख भाग गए जिससे प्राण बचा। वही रोडवेज बस के सभी यात्री सकुशल बस से निकलर चले गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल संजय राय, चौकी प्रभारी सुशील तिवारी व 100 डायल के लोग पहुचे।

Leave a Reply