Home जौनपुर जौनपुर में रोडवेज बस असंतुलित होकर पलटी, आधा दर्जन घायल

जौनपुर में रोडवेज बस असंतुलित होकर पलटी, आधा दर्जन घायल

677
0

जौनपुर : प्रयागराज से शाहगंज जा रही रोडवेज की बस अक्खीपुर गांव के पास बाइक सवार को बचाने में असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गयी। बस की चपेट में आने से दो बाइक सवार और बस के चार यात्री घायल हो गए। घायलों का राजकीय चिकित्सालय शाहगंज में भर्ती कराया गया। घटना के बाद चालक परिचालक फरार हो गये। घटना सोमवार की सुबह लगभग दस बजे की है।

जानकारी के अनुसार प्रयाग डिपो की बस संख्या UP 70 ET 7866 प्रयागराज से शाहगंज जा रही थी। बस में कुल 21 यात्री सवार थे। बस अक्खीपुर गांव के पास पहुंची थी कि तभी बाइक सवार दो लोगों को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर खंदक में पलट गयी। घटना के बाद यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग दौड़ पड़े। ऊधर किसी ने घटना की जानकारी शाहगंज पुलिस प्रशासन को दे दी। मौके पर एसडीएम राजेश कुमार वर्मा और शाहगंज कोतवाली पुलिस पहुंच गयी।

घटना में घायल बदलापुर निवासी जगदीश नारायण पाण्डेय, खुटहन निवासी जगदम्बा प्रसाद, आजमगढ़ जनपद के अहरौला निवासी कबीर नन्द सिंह, महराजगंज निवासी हर्ष सिंह और बाइक सवार घायल आजमगढ़ जनपद के पवई थानान्तर्गत ओरिल गांव निवासी जीयालाल, बेचकुईया फूलपुर निवासी अनिल यादव को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जगदीश नारायण पाण्डेय की हालत नाजुक देख डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

Leave a Reply