Home मुंबई “रोटरी क्लब ऑफ बोरीवली” द्वारा मनपा के मेधावी विद्यार्थियों और शिक्षकों का...

“रोटरी क्लब ऑफ बोरीवली” द्वारा मनपा के मेधावी विद्यार्थियों और शिक्षकों का सम्मान।

982
0

मुंबई। 28 अगस्त, ( बोरीवली, मुम्बई)। रोटरी क्लब ऑफ बोरीवली के सौजन्य से महानगर पालिका के विद्यालयों के इस वर्ष एस .एस .सी. की परीक्षा में सफल मेधावी विद्यार्थियों और शिक्षकों के सम्मान में ऑनलाइन समारोह आयोजित करके सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि बृहनमुंबई मनपा के शिक्षणाधिकारी महेश पालकर के “100 प्रतिशत मिशन” के तहत उपशिक्षणाधिकारी ममता राव जी के नेतृत्व में सभी अधिकारियों के अनवरत सकारात्मक मार्गदर्शन के तहत मुख्याध्यापकों और शिक्षकों के अथक परिश्रम तथा विद्यार्थियों और पालको के सहयोग द्वारा इस वर्ष मनपा विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 93 प्रतिशत से अधिक रहा है। 77 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। रोटरी क्लब ऑफ बोरीवली के सौजन्य से बोरीवली मनपा माध्यमिक शाला, सोडावाला इंग्लिश मनपा माध्यमिक स्कूल, सोडवाला कन्नड़ मनपा माध्यमिक शाला, कस्तूरबा क्रॉस उर्दू मनपा माध्यमिक शाला और मालाड माध्यमिक शाला के कुल 21 विद्यार्थियों और 100 प्रतिशत परिणाम देने वाले 31 शिक्षक शिक्षिकाओं और 5 मुख्याध्यापकों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों के भविष्य हेतु उपलब्ध व्यावसायिक कोर्स चयन हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला भी आयोजित किया गया। रोटरी क्लब ऑफ बोरीवली की प्रेसिडेंट रुमा देसाई ने सभी का स्वागत किया। सक्रेटरी केतन शाह ने सम्मान पत्र वितरण और रोटेरियन भैरवी देसाई तथा चेतन जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया। माध्यमिक विभाग के अधीक्षक भास्कर बालसराफ और प्रशासनिक अधिकारी शाला (आर / मध्य) दीपिका पाटिल शिक्षण निरीक्षक पंकज पिम्पले, विश्वास रोकड़े, और विजय जाधव जी, ने अपने शुभाशीष प्रदान किये । बोरीवली मनपा माध्यामिक शाला के मुख्याध्यापक दिनेश त्रिपाठी ने आभार प्रदर्शित किया।

Leave a Reply