Home मुंबई महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पांच दिवसीय भजन,कीर्तन वअखंड रामायण के साथ...

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पांच दिवसीय भजन,कीर्तन वअखंड रामायण के साथ रुद्राभिषेक

827
0

भाडुप । सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्था जय अंबे सोसायटी-रामनगर के तत्वावधान में सुखराम सेठ चाल,राम नगर टेंभीपाढ़ा भाडुप(पश्चिम) मुंबई में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पाँच दिवसीय भजन-कीर्तन, तुलसी दास कृत संपूर्ण रामचरितमानस अखंड रामायण पाठ दिनांक 3 मार्च व 4 मार्च तत्पश्चात रुद्राभिषेक का कार्यक्रम भाडुप विधानसभा सचिव श्री कन्हैयालाल शर्मा के आयोजन व संयोजन व उनके मार्गदर्शन में हुआ जो सभी रहिवासीयों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।पांचवे दिन महाप्रसाद का आयोजन रखा गया था। सहयोगियों में आयोजक समिति के मोतीलाल शर्मा, अरूण राजभर,आशीष गुप्ता,हिरालाल यादव,ओमप्रकाश तिवारी,प्रितेश राजभर,दयादिप प्रजापति,आशीष राजभर,सोनू शर्मा,मुन्ना राजभर,लक्ष्मण राजभर,शिव सहाय,विजय गुप्ता, दीपक राजभर,दुर्गा पाल,राम आशीष गुप्ता,जितेन्द्र राजभर,राजेश शर्मा,चंद्रसेन प्रजापति,मनोज चौहान,अशोक गुप्ता आदि प्रमुख थे ।

कैलासवासी अप्पा महादेव वलगे,रामचंद्र यादव,जितेन्द्र यादव,जगदीश राजभर,सुखराम सेठ को भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी दी गई क्योंकि उक्त मनीषियों ने उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया था।संस्था अध्यक्ष प्रमेन्द्र जैसवार,महामंत्री ओमप्रकाश राजभर एवं खजिनदार रमेश राजभर का अमूल्य योगदान रहा है।विशेष अतिथियों में एडवोकेट अनिल शर्मा(ठाणे),संतोष शर्मा(कल्याण),विनय शर्मा दीप(कवि,पत्रकार-कलवा),हरिकेश शर्मा नंदवंशी (राष्ट्रीय प्रधान महासचिव- जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति रजि•),राजीव शर्मा (संगीतकार, गीतकार) आदि ने भी उपस्थित होकर अमूल्य योगदान प्रदान किया।

Leave a Reply