Home भदोही दौड़ लगाकर धावक नायब दे रहा हैं स्वच्छता का संदेश, डीएम ने...

दौड़ लगाकर धावक नायब दे रहा हैं स्वच्छता का संदेश, डीएम ने दिखाई हरी झंडी

भदोही। स्वच्छ भारत समर इंटरशिप अभियान के तहत स्वच्छता का संदेश लेकर निकले धावक नायब बिंद को डिएम राजेन्द्र प्रसाद ने बुधवार की सुबह 9.30 बजे जिला मुख्यालय से रवाना किया। इस दौरान धावक की स्वच्छता की टोली जोरई होते हुए मवैया हरोदोपट्टी में सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही रैली भी स्कूल के माध्यम से निकाला गया। इसके बाद नायब की टीम लाला नगर होते हुए मदनपुर पहुंच कर सफाई अभियान चलाया। डीएम ने कहा कि भदोही का होनहार धावक नायाब बिंद स्वच्छता का संदेश लेकर शहर, गांव, कस्बा होते हुए कई इलाकों में जा रहे हैं। जाहिर सी बात हैं इससे लोगों के अंतर स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। कहा कि अपने आस पड़ोस में स्वच्छता बनाये रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। स्वच्छता रहने से हम स्वस्थ रहेंगे और बीमारियों से दूर रहेंगे।

इसके साथ ही हमारे आपके के दृढ़ संकल्प के साथ हमें आपको एक स्वच्छ स्वस्थ और नवीन भारत का निर्माण करना होगा। सरकार के मनसा अनुरूप आस पड़ोस ग्रामीण क्षेत्र विद्यालय कॉलेज स्वास्थ्य केन्द्र, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन तालाबों के साथ अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के साथ स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। वहीं मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने आस पास के इलाकों के साथ गॉव कस्बे को खुले में शौच न करने के साथ अपने गांव को वाह्य शौच मुक्त करने में योगदान करें।

इसके साथ ही जिला अधिकारी ने कहा कि घरों में शौचालय ना होना एक तरह से शिक्षा में बाधा उत्पन्न होती है। वहीं शौचालय होने पर समय की बचत होती है, हम बीमारियों से दूर रहते है। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री राजेंद्र प्रसाद, डिपियारो, सरोज पांडेय, रिचा सिंह,अवनीश, अशोक गुप्ता जी, गुलाब चंद्रा प्रधानाचार्य, अनीता देवी समाज सेविका , रामलाल प्रधान,आशीष आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply