Home अवर्गीकृत सबरंग फ़िल्म अवार्ड’ परिवार के 1 मिलियन सब्सक्राइबर हुए पूरे, मिल रही...

सबरंग फ़िल्म अवार्ड’ परिवार के 1 मिलियन सब्सक्राइबर हुए पूरे, मिल रही हैं बधाईयां

166
0

‘सबरंग फ़िल्म अवार्ड्स’ के ऑफिसियल चैनल को मिला गोल्डन बटन : कुलदीप श्रीवास्तव

भोजपुरी फिल्मों व गानों को प्रोत्साहन देने के लिए हर साल मायानगरी मुंबई में सबरंग फ़िल्म अवार्ड का आयोजन किया जाता है। जिसमें भोजपुरी सिनेमा के तमाम स्टार व कलाकार शिरकत करते हैं और सबरंग फ़िल्म अवार्ड्स उनका आदर तथा सम्मान करता है। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि क्या सबरंग फ़िल्म अवार्ड्स 2022 आने वाला है। जी हां! जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। आज धनतेरस के शुभावसर पर सबरंग अवार्ड परिवार के एक मिलियन सब्सक्राइबर पूरे हो गए हैं। हाँ जी! अपने सही सुना है कि सबरंग फ़िल्म अवार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर 1 मिलियन  के पार हो गए हैं। जिसको लेकर यूट्यूब ने सबरंग फ़िल्म अवार्ड्स के संस्थापक कुलदीप श्रीवास्तव को गोल्डन बदन देकर सम्मनित किया है। ये भोजपुरी इंडस्ट्री का पहला ऐसा अवार्ड चैनल है, जिसे यूट्यूब से गोल्डन बटन मिला है। जिसको लेकर इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ चली है। सुबह से लेकर पूरे दिन-रात भर कुलदीप श्रीवास्तव को बधाई देने वालों के तांता लगा हुआ है।

लिंकः https://youtube.com/c/SabrangFilmAwardsMedia


इसको लेकर कुलदीप श्रीवास्तव कहते हैं कि ये गोल्डन बटन मेरा नहीं है, यह उन सभी लोगों की मेहनत का प्रतीक है, जो इस शो के साथ निःस्वार्थ भावना से जुड़ी हुए हैं। यूट्यूब का सम्मान मेरे अकेले की मेहनत या कामयाबी का परिणाम नहीं है। इस शो को सफल बनाने में निर्माता अभय सिन्हा, निर्माता रत्नाकर कुमार जैसे कई लोगों का हाथ और साथ है। मैं इस गोल्डन बटन को अपने पूरे भोजपुरिया समाज व फ़िल्म इंडस्ट्री को समर्पित करता हूँ।

उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से कुलदीप श्रीवास्तव इस अवार्ड शो का आयोजन करते चले आ रहे हैं। शो में पूरी पारदर्शिता के साथ में सभी श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किये जाते हैं और सभी का तहेदिल से आदर सम्मान किया जाता है।

Leave a Reply