Home भदोही इंद्रा मिल साइड लेन व रेवड़ा मार्ग पर डीएम सिंह गहरवार ने...

इंद्रा मिल साइड लेन व रेवड़ा मार्ग पर डीएम सिंह गहरवार ने धान लगा कर किया सांकेतिक प्रदर्शन

425
0

अच्छी सड़क जनता का अधिकार, जिसको बनवाना सरकार की जिम्मेदारी-डीएम सिंह गहरवार

आज अपना दल एस के प्रदेश सचिव डीएम सिंह गहरवार ने भदोही की प्रमुख समस्या दुद्धी -लुम्बिनी मार्ग इंद्रमील चौराहे साइड लेन पर बड़े बड़े गड्ढे मे धान लगा कर सरकार का सांकेतिक विरोध किया, अपने सम्बोधन मे डीएम सिंह ने कहा की अच्छी सड़क सुविधा जनता का अधिकार है जो उन्हें मिलना चाहिए, बार बार क्षेत्रीय स्तर पर पत्र देने के बाद भी शासन व जनपद प्रशासन मूक बाधिर होकर बैठे है, हम सहयोगी दल के साथ साथ देश के नागरिक है और हम नागरिकों की मूल भूत आवश्यकता की पूर्ति करना सरकार की जिम्मेदारी है, किन्तु दुर्भाग्य की बात यह है की वर्षो से जीर्ण क्षीर्ण अवस्था मे पड़े रेवड़ा परसपुर मार्ग जो मौत का कुआ बना हुआ है जहाँ से अन्य जनपदों से आने जाने वाले राहगीर व स्थानीय राहगीरों को कठिनाइयों का भरपूर सामना करना पड़ता है, प्रत्तेक वर्ष इसी मार्ग को कावड़ यात्रा के लिए चिन्हित किया जाता है और गड्ढे मे ईट के नुकीले टुकड़े को डालकर केवल गड्ढे को भरा जाता है, जबकि यही सड़क कावरियों के लिए काँटों के समान हो जाता है और जनपद के प्रमुख अस्पताल भी इन्ही मार्गो पर अवस्थित है, अर्थात सभी के लिए यह सर दर्द बना है किन्तु जनता द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधि व प्रशासन दोनों ही मौन है, डीएम सिंह ने कहा की हम सरकार से आग्रह करना चाहते है की इन मार्गो का निर्माण कराए और अपने गड्ढा मुक्त योजना का भदोही मे परिपालन करवाए !इस मौके पर विमल धर दुबे, विनय राय, किशन सिंह, अमित पाण्डेय, शिव नरेश यादव, कमलेश सिंह, प्रभाकर सिंह, प्रियांशु सिंह, गणेश दुबे, योगेश राय, सहित क्षेत्रीय ग्रामीण भी अपना रोष व्यक्त किए

Leave a Reply