अप्रैल तक पुल बनकर तैयार होने की उम्मीद।
बस्ती : सदर विधायक दयाराम चौधरी ने बुधवार को अमहट घाट पर हो रहे निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुल अप्रैल तक बनकर तैयार हो जाय।
निरीक्षण के दौरान विधायक दयाराम चौधरी ने निर्माण में लगे इंजीनियरों को निर्देश दिया कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिये। एप्रोच के साथ हर हालत में अप्रैल तक पुल शुरू हो जाय जिससे आवागमन में लोगों को सुविधा मिल सके। चेतावनी दिया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यदि पुल निर्माण से सम्बंधित ऐसा कोई मामला सामने आया तो जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जायेगा।
दयाराम चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान ही अमहट पुल ध्वस्त हो गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा और घोषणा किया था कि चुनाव जीता तो पहली प्राथमिकता के रूप में पुल का निर्माण कराया जायेगा। बताया कि पुल, एप्रोच, किसानों के मुआवजा आदि की प्रक्रिया में लम्बा समय लगा। पुल के निर्माण की गति धीमी थी किन्तु निर्देश के बाद अब पुल को पूरी तत्परता से बनवाया जा रहा है। अप्रैल तक पुल के बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है।
उप परियोजना प्रबंधक एस.के.निरंजन ने विधायक को निर्माण के प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि शीघ्र ही नव निर्मित पुल को हैण्ड ओवर कर दिया जायेगा।
अमहट पुल निर्माण के निरीक्षण के दौरान विधायक दयाराम चौधरी के साथ राजकुमार शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव, राजन पाण्डेय, चन्द्रभान चौधरी, दिलीप कुमार यादव, विनोद मौर्य, मलखान सिंह, राजू कुमार, धर्मेन्द्र यादव, अजीत कुमार के साथ ही राकेश कुमार, अशोक कुमार आदि शामिल रहे।