Home भदोही जंगीगंज पुलिस चौकी बना चोर उचक्कों के लिए सेफजोन

जंगीगंज पुलिस चौकी बना चोर उचक्कों के लिए सेफजोन

1195
0

जंगीगंज(भदोही) गोपीगंज कोतवाली अंतर्गत. जीटी रोड पर पुलिस चौकी जंगीगंज चोर उचक्कों के गिरफ्तारी मे बेदम हो चुकी है। यही वजह है चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि पुलिस चौकी कुछ सड़क छाप चोर उचक्कों को पकड़ कर अपनी पीठ अपने हाथों थपथपा रही है। और हौसला बुलंद चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ।चोर उचक्कों व बदमाशों के लिए पुलिस चौकी जंगीगंज सेफ जोन साबित हो रही है ।

चोरों ने भी यह मान लिया है कि जंगीगंज पुलिस अब वेदम हो चुकी है ।इसी वजह से चोर उचक्के जंगीगंज के इलाकों को अपने लिए महफूज मान रहे हैं। इसलिए चोरों के हौसले बुलंद हैं वही बाहरी चोर भी यहां आकर घटनाओं को अंजाम देकर बड़े आसानी से निकल जा रहे हैं ।जंगीगंज पुलिस चौकी प्रभारी अजय मिश्रा हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं। बताते चलें, कि पुलिस चौकी जंगीगंज में जब से प्रभारी अजय मिश्र ने कार्यभार ग्रहण किया तो मानो चोरियों की बाढ़ सी आ गई है ।

क्षेत्र मे बीते दिनों लगातार हुई 07 चोरियां इस बात की गवाही है कि चोरों पर पुलिस का तनिक भी अंकुश नहीं रह गया है। बजाय इसके जंगीगंज पुलिस कुछ सड़क छाप चोरों को गिरफ्तार करके अपने ही हाथों अपनी पीठ थपथपाकर वाहवाही लूटने में लगी है ।
बता दें कि हाल में क्षेत्र के महुआरी गांव के निवासी आशीष मिश्रा के घर हुई लाखों की चोरी में चोरों के गिरेवान तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच सके ।वही बीती रात धनीपुर-महुआरी गांव मे 4 -5 की संख्या मे दिखे चोरों का जब ग्रामीणों ने चौतरफा घेराव किया तभी विद्युत सप्लाई कट जाने के चलते अंधेरे का लाभ उठाते हुए चोर चंपत हो लिए । इस बावत चौकी प्रभारी का कहना है, कि पुलिस की कमी के चलते चोरियों और अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

Leave a Reply