गोपीगंज। तल्ख और चिलचिलाती धूप में आम नागरिकों और यात्रियों के लिए समाजसेवी द्वारा लगवाया गया निशुल्क शीतल जल का प्याऊ सहारा बना हुआ है, जबकि नगर पालिका के तमाम दावे इस समय फेल साबित हो रहे हैं। गौरतलब हो कि नगरपालिका द्वारा बीते एक वर्ष पहले नगर के तमाम स्थानों पर वाटर कूलिंग सिस्टम, निशुल्क ठंडे जल की प्याऊ की मशीन लगाने के लिए बोर्ड की बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया था, बावजूद इसके आज तक नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर के किसी भी स्थान पर वाटर कूलिंग सिस्टम नहीं लगाया गया है और ना ही कहीं प्याऊ की व्यवस्था ही किया गया।
सरकारी व्यवस्थाओं से इतर नगर के प्रमुख समाजसेवी द्वारा मिर्जापुर रोड वार्ड नंबर बाइस स्थित धर्मशाला एवं वार्ड नंबर अठारह स्थित काली देवी मंदिर पर यह व्यवस्था प्रदान कर जहां आम जनमानस को राहत दिया गया वहीं आम जनता के समक्ष नपा के तमाम दावों को फेल करता यह निशुल्क प्याऊ तल्ख और चिलचिलाती धूप में लोगों का सहारा बन गया है। इस संदर्भ में सभासद डॉ आनंद मोदनवाल द्वारा अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार भारती को समस्या से अवगत कराते हुए पूर्व में पास हुए वाटर कूलिंग सिस्टम लगवाए जाने की मांग किया तो अधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्व में पास हुए प्रस्ताव पर किन्ही कारणों से कार्यवाही संभव नहीं हो सकी। जबकि प्रयास किया जा रहा है कि, सी. आर. एस फंड के द्वारा समाजसेवी संस्थाओं अथवा बैंकों के माध्यम से ठंडे जल की मशीन,प्याऊ की मशीन लगवाए जाने का प्रयास भविष्य में किया जाएगा।
जबकि संदर्भ में सभासद अनूप जायसवाल का ने कहा कि नगरपालिका के तमाम कार्य जो जनहित में है वह समय से नहीं किए जा रहे हैं जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है आज दूर-दराज से आए यात्रियों व्यापारियों और आम नागरिकों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है जबकि नगर के तमाम हैंडपंप भी वर्तमान समय में सूखे पड़े हुए हैं जिस पर कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है सभासदों ने कहा कि समस्याओं का समाधान ना होने पर जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।