Home मुंबई अधिक दाम पर बिक रहे दूध के पैकेट

अधिक दाम पर बिक रहे दूध के पैकेट

कल्याण। शहर के खुदरा दुकानदार रोजमर्रा के जरूरतों में आनेवाली दूध की पैकेट खुलेआम अधिक मूल्य पर बेची जा रही है। जबकि दूध शिशु आहार में भी शामिल है। बताया जाता है कि क्षेत्र के किराना दुकानदार कूलिंग चार्ज, बिजली बिल चार्ज आदि का हवाला देकर दूध की पैकेटे मुद्रित दर से भी अधिक दाम में बेच रहे है।
बता दें कि जब से जी एस टी लागू हुआ है तब से कोई भी पदार्थ या वस्तु मुद्रित दर से अधिक भाव मे बेचना कानून अपराध है बावजूद इसके साई किराणा स्टोर आनंद ब्रांड का दूध का पैकेट जिसपर 21 रु दर मुद्रित है उसे 22 रु मे बेच रहा है।
क्षेत्र मे संबंधित विभाग के अधिकारी या मापतौल विभाग के इंस्पेक्टर कभी भी दर संबंधित या वजन काटा मे हेरा फेरी के मामले मे ना ही कभी जांच करते है और नाही कभी दंडात्मक कार्रवाई करते देखे गए । फलस्वरूप खुदरा दुकानदारो का ग्राहको से लूट खसोट जारी है।

Leave a Reply