Home मुंबई सलमान हाशमी ने पुलिसकर्मियों को किया सैनिटाइजर का वितरण

सलमान हाशमी ने पुलिसकर्मियों को किया सैनिटाइजर का वितरण

399
0

मुंबई। शिवसेना के मीरा-भायंदर युवा शहर संगठक तथा नाना-नानी सुलभ जीवन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमान हाशमी की ओर से कोरोना महामारी के दौरान शहर की कानून-व्यवस्था बनाए रखने में दिन-रात जुटे पुलिस कर्मियों को सैनिटायजर का वितरण किया गया। ओवला-माजीवाडा के शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के मार्गदर्शन में सलमान हाशमी ने अपने सहयोगियों की टीम के साथ नवघर, कनकिया, नयानगर, भायंदर पश्चिम, काशीमीरा पुलिस स्टेशनों, ट्रैफिक विभाग, एटीएस कार्यालय पर पहुंच कर सैकडों की तादाद में पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस कर्मियों को सैनिटायजर का वितरण किया।

सभी पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों ने सलमान हाशमी द्वारा किए जा रहे जनसेवी कार्यों की जमकर सराहना की। विदित हो कि शहर में पिछले चार महीने से जारी कोरोना लाकडाउन के दौरान विधायक प्रताप सरनाईक के मार्गदर्शन में सलमान हाशमी द्वारा जरूरतमंदों की मदद की मुहिम चलाई गई है। जरूरतमंदों को खाद्यान्न, दवाईयों समेत तमाम जीवनावश्यक वस्तुओं के वितरण के साथ ही सैकडों परिवारों को ट्रेनों द्वारा अपने खुद के खर्च पर भेजने का सराहनीय कार्य उनके द्वारा किया गया है। अपने गोल्डन नेस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय में विधायक प्रताप सरनाईक की मुहिम जहां शाखा वहां भोजन तथा जहां शाखा, वहां दवाखाना के जरिए हजारों लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही लोगों के इलाज की मुफ्त व्यवस्था उनके द्वारा की गई।

पुलिस स्टेशनों के साथ ही मनपा प्रभाग क्रमांक 9 की तमाम हाऊसिंग सोसायटियों मेंं भी सैनिटायजर तथा आर्सेनिक अल्बम 30 रोग प्रतिरोधक होम्योपैथी दवा का वितरण किया गया है। सलमान हाशमी द्वारा अब तक करीब 22 बोतल सैनिटायजर का मुफ्त वितरण किया जा चुका है।

Leave a Reply