Home मुंबई समाज रत्न से सम्मानित हुए उत्तर भारतीय समाज सेवी शशी दूबे

समाज रत्न से सम्मानित हुए उत्तर भारतीय समाज सेवी शशी दूबे

910
0

मुम्बई। 23 जनवरी 2019 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर दिल्ली की एक सामाजिक संस्था “राजनीति की पाठशाला (NGO)” द्वारा एक कार्यक्रम “एक शाम सुभाष के नाम” का आयोजन किया गया।संस्था के संस्थापक श्री अजय पाण्डेय जी और उनकी टीम ने यह आयोजन मुम्बई के “मेयर हॉल” सी डी बर्फिवाला रोड़, झालावाड़ नगर, जुहू लेन, यादव नगर अंधेरी वेस्ट में शाम को 05:30 बजे आयोजित किया गया।

जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों जैसे पुलिस विभाग, जर्नलिस्ट, टीवी चैनल के लोगों और फिल्मी दुनिया के कलाकारों को और एन जी ओ को संस्था (NGO) द्वारा सम्मानित किया गया।

जिसमें सुरत से “प्रतिबद्ध फाउंडेशन ट्रस्ट” के गुजरात चीफ “शशि भाई दुबे” को उनकी “समाज सेवा” के लिए “समाज रत्न सम्मान 2019” से सम्मानित किया गया। ‘एक शाम सुभाष के नाम’ कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों में हिंदुस्तान समाचार के महाराष्ट्र प्रभारी सपना पाठक, प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. डी के ठाकुर, प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक संजीव त्‍यागी, प्रसिद्ध टीवी कलाकार पंकज त्रिपाठी और लॉयन्‍स क्‍लब के संस्‍थापक आदि प्रमुख थे।

जब से सुरत में रह रहे उत्तर भारतीयों को यह सूचना मिली है, सभी में हर्ष का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Leave a Reply