Home भदोही समाजवादी पार्टी ने मनाया शहीद शीतल पाल की 220 वीं जंयती

समाजवादी पार्टी ने मनाया शहीद शीतल पाल की 220 वीं जंयती

1172
0
hamara purvanchal

ज्ञानपुर भदोही समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में शहीद शीतल पाल कि 220 वी जंयती एमएलसी निवास जंगीगंज मे मनाई गई जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमाशंकर महतो ने किया शहीद शीतल पाल जयंती समारोह के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कुंवर प्रमोद चंद मौर्य ने कहा शहीद शीतल पाल के जीवन से हम सभी को संचर्ष करने कि प्रेरणा लेने कि जरूरत है।

उन्होंने अंग्रेजों से देश को आजाद कराने के लिये लोहा लिया कहा कि बीर शीतल पाल शहीद होकर भी आज भी जेहन मे हमेशा जिवित है उनके जीवन से सीखने कि जरूरत है समारोह के विशिष्ट अतिथि युवजन सभा के प्रदेश सचिव व जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र यादव ने शहीद शीतल पाल के जीवन पर कहा कि आजादी से लडा़ई लेने के लिये आगे आने वाले वीर शहीद शीतल पाल जिले के महान शहीदो मे है जिनके जीवन और संघर्ष से प्रेरणा लेने की जरूरत है अध्यक्षता कर रहे कमलाशंकर महतो ने कहा वीर शहीद शीतल पाल ने शहीद झूरी सिंह के ललकारने पर अपने लंगी से एक अंग्रेज को गिराने का काम किया जिस कारण उस अंगेज को मार गिराया गया।

वीर शहीद शीतल पाल जंयती समारोह मे मुख्य रूप से कुंवर प्रमोद चंद मौर्य कमलाशंकर महतो एडवोकेट शोभनाथ पाडेय वुधीराम पाल राजेंद्र यादव योगेश यादव जीलाजीत पाल रामभरोष यादव वकील पाल सूर्य प्रकाश पाल महेंद्र यादव लक्षण विशवकर्मा सुनील यादव संचालन भूपेंद्र यादव ने किया

Leave a Reply