Home भदोही पीड़ित परिवार को समाजवादी पार्टी ने दी एक लाख की मदद

पीड़ित परिवार को समाजवादी पार्टी ने दी एक लाख की मदद

680
0
bhadohi
पीड़ित को आर्थिक मदद देते सपाजन

भदोही एक सप्ताह पूर्व मामूली जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाई गोपीगंज थाना परिसर में मामले को लेकर गए थे जिसमें रामजी मिश्रा का हवालात में सन्दिग्ध मौत हो गयी था। उक्त मामले में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के निर्देश पर सपा के पार्टी पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और एक लाख रूपये की मदद दी।

इस मौके पर भदोही जिला के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी, जिला महासचिव ओमप्रकाश यादव, औराई की पूर्व विधायक मधुबाला पासी, पूर्व ब्लाक प्रमुख विकास यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, डॉक्टर के एल यादव, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र मिश्रा उर्फ पप्पू,धर्मराज मिश्रा,नंदलाल पांडेय पूर्व मंत्री रामकिशोर विंद, अनिल यादव, समेत भारी संख्या में सपा के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मृतक रामजी मिश्रा के परिजनों से मिलकर पूरे प्रकरण में न्याय दिलाने का आश्वासन देने के बाद एक लाख का आर्थिक मदद किए।

साथ ही जिलाध्यक्ष मो. आरिफ सिद्दीकी ने कहा कि रामजी मिश्रा के परिजनों को न्याय नहीं मिलने तक समाजवादी पार्टी के लोग पीड़ित परिवार के हर लड़ाई में साथ रहेंगे। वहीं मृतक के परिजनों ने मृतक के निर्वस्त्र फोटो को शोसल मीडिया पर वायरल किये जाने का विरोध साथ ही दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी पिता के निर्वस्त्र तस्वीर को सोशल मीडिया पर डाल रहा है वो हमारे सम्मान को ले रहा है जो बिल्कुल गलत है इसकी जांच होनी चाहिए।

Leave a Reply