Home भदोही प्रमासपा ने भदोही में मनाई 25वीं स्थापना दिवस, सरकार पर बरसे नेता।

प्रमासपा ने भदोही में मनाई 25वीं स्थापना दिवस, सरकार पर बरसे नेता।

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही : गोपीगंज क्षेत्र के चकमन्धाता में सोमवार को प्रगतिशील मानव समाज पार्टी की 25वीं स्थापना दिवस पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा मनाया गया। इस मौके पर नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
प्रमासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचन्द बिन्द ने कहा कि विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर प्रमासपा आरक्षण व सत्ता प्राप्त करने के उद्देश्य से सबको एकजुट करने के लिए और समाज के पिछडे, दबे कुचले को आगे बढाने के लिए संकल्पित है। कहा कि इस समय की सरकार पुर्णतः गरीबों, मजदूरो, कमजोरो, पिछडे  लोगों की विरोधी है। इस सरकार में बडा और बडा हो रहा है और छोटा और छोटा। यह असमानता की खाई लगातार बढ रही है। कहा कि चुनाव के बाद जिनके विचारों में समानता होगी और हमारी मांगों पर ध्यान देगा हम उसके साथ रहेंगे। कहा कि आरक्षण भीख नही हक है इसे प्राप्त करना और सत्ता में अपनी मजबूती बनाना प्रमुख है। साथ में यह भी कहा कि प्रमासपा पुर्व सांसद फूलन देवी की हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग लगातार करती है, लेकिन सरकार इस पर मौन है। फूलन देवी की बहन रूक्मणी देवी ने भी सभा को संबोधित करते हुए सबको साथ रहकर अपने हक के आगे आने का आह्वान किया।

हमार पूर्वांचल

कहा कि नेताओं के इशारे पर फूलन देवी की हत्या हुई और हत्यारे पर कोई कार्यवाही न होना दुर्भाग्य पुर्ण है। इस मौके पर देश के कई प्रदेशों से आए प्रमासपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

हमार पूर्वांचल

Leave a Reply