उत्तर प्रदेश शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत लगभग 200 जोड़ी दूल्हे-दुल्हन सात फेरों के बीच एक दूसरे के हुए। कार्यक्रम में पूर्वांचल के प्रख्यात भोजपुरी गायक राजेश परदेशी गायिका पूजा सोनाली एवं बृंदावन की मनोरम झांकियों के साथ प्रदीप जी की पूरी टीम ने निशुल्क कार्यक्रम प्रस्तुत कर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
भोजपुरी गायक राजेश परदेसी के गीतों पर वर-वधु के साथ आए लोगों ने जमकर ठुमके लगाए तथा तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन भी किया तथा पुरस्कार भी दिए कार्यक्रम के समापन पर राजेश परदेसी संग सेल्फी लेने के लिए युवकों-युवतियों में होड़ सी लगी रही। जनपद के जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद जी ने राजेश परदेशी के अति सराहनीय कार्य के लिए मंच से धन्यवाद दिया।
भदोही सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त जी ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने इस सराहनीय कार्य के लिए राजेश परदेसी का आभार प्रकट करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया। जो गरीब बेटियों की शादी के लिए दिल खोल के धन खर्च कर रही है।
इस मौके पर समाज कल्याण विभाग की आला अधिकारी मीना श्रीवास्तव पुलिस कप्तान राजेश यश मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह कोतवाल ज्ञानपुर वह सरोज अमर सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।