डोम्बीबली:पूर्व तरफ एम आई डी सी क्षेत्र परिसर स्थित एम्स हाँस्पीटल के बगल चैतन्य सभागृह में १० फरवरी को शाम ५ बजे से रात ९ बजे के बीच चला उपरोक्त सभी कार्यक्रम हजारो विद्यार्थियो एवं उनके अभिभावकगणो आदि के लिए एक न भूलनेवाली शाम बन गयी।
बता दें कि विद्या के देवी माता सरस्वती को दीपप्रज्जवलन के बाद बुद्धि के देवता गणपत्ति का वह गाना ‘देवा ए देवा श्री गणेशा देवा ‘ पर जिसमें दर्जनो विद्यार्थी वैदिक परिधानो से युक्त अभिनय के साथ साथ जबतक डांस करते रहे उस समय तक सभागार तालियों और सीटिंयों की गङगङाहटो से गू़ज रहा था।
तत्पश्चात शुरू हुआ पारितोषिक वितरण का दौर जिसमें गांधीनगर तथा सोनारपाङा दोनो शाखाओ के इंगलिश एवं मराठी मीडियम के साइंस तथा काॅमर्स पढनेवाले उम्दा छात्र छात्राओ को मेडल दिया गया जिसके बीच बीच में शिक्षक महोदयगणो का भी सत्कार का कार्यक्रम चलता रहा।
बतातें चलें कि इसके पहले भी अजित एकेडमी समाज हितार्थ के ध्यानार्थ गणतंत्र दिवस तथा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अपने नुक्कङ नाटको के माध्यम से कैंसर पीङित जनजागरूकता मुहिम आदि का आयोजन कर चुका है जिसकी प्रति भी नवभारत टाईम्स के पृष्ठो पर भी छप चुकी है जिन सबसे खुश होकर इस बार के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहली बार संस्था ने विद्यार्थीयों से फैशन शो भी कराया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष शुक्ला,दिनेश मिश्रा,बाॅडीबिल्डर आकाश, राहुल सर,सागर सर आदि ने कार्यक्रम के अंतिम पङाव तक प्रतिभागी बच्चो के मनोबल बढाते रहे जिनमे एंजल,विधि,रितिक,पियूष आदि बच्चों को उनके अभिनय कौशल पर भरपूर तालियाँ एवं वाहवाहीयाँ मिली जिन सभी आयोजनो का समापन रात तकरीबन ९.३० बजे हुआ।