“संगीत साहित्य मंच”* की काव्य गोष्ठी, शनिवार दिनांक 12 अक्टूबर २०१९ को गीतकार विधु भूषण जी त्रिवेदी, अध्यक्ष, हृदयांगन साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था के निवास श्री सत्य शंकर रेजीडेन्सी मुल्ला बाग मानपाड़ा, ठाणे पश्चिम में सम्पन्न हुई ।।
- श्री सदाशिव चतुर्वेदी “मधुर” जो राष्ट्रीय कवि है उनकी अध्यक्षता में कविगोष्ठी परवान चढी। श्रीराजेश दुबे असरदार , श्री विधु भूषण त्रिवेदी गीतकार,नागेंद्र नाथ गुप्ता, कवि प्रकाश पासवान जी, सौ अन्जू , सौ सरोज जी, शुभम त्रिवेदी जी,चि० लविन आदि ने
कवितायों, गजलों एवं गीतों ने महफिल में चार चांद लगाए।
*आज अन्जू जी, श्री मधुरजी, राजेश दुबे असरदार छाये रहे। विधुजी की रावण दहन पर दुष्ट प्रकृति के समाज पर गहरी चोट किन्तु दूसरे दौर में श्रृंगार रस में वे स्वयं काम नजर आये। सह-संयोजक श्री नागेन्द्र नाथ गुप्ता तो गजलो की बौछार करते रहे ।हास्य व्यंग्य तो आज की कविगोष्ठी का खास अंदाज रहा।
*बारिस के बीच चाय, पकौड़े एवं मिष्ठान बराबर चलते रहे। एक स्वस्थ बेहतरीन माहौल के बीच गोष्ठी ने नई ऊंचाईयों को छुआ। अन्त में नागेन्द्र नाथ गुप्ता ने संगीत साहित्य मंच एवं संयोजक श्री रामजीत गुप्ता जी की तरफ से सबका आभार व्यक्त किया ।
• नागेंद्र नाथ गुप्ता, सह संयोजक, संगीत साहित्य मंच