मुंबई। मुंबई महानगर पालिका हिन्दी विभाग के निपुण, कुशल, परिश्रमी संजय यादव का भव्य सत्कार किया।करी रोड स्थित ना.म.जोशी मनपा स्कूल के सभागृह में मुंबई महानगर पालिका द्वारा संचालित सभी मनपा माध्यमिक स्कूलों के जिन शिक्षकों के विषय में एस.एस सी.की मार्च २०१९ परीक्षा में ८०प्रतिशत या उससे अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। उन्हें प्रशस्ती पत्र देकर गौरवान्वित किया गया।
इस अवसर पर वर्ली स्थित डां.बाबासाहेब आंबेडकर मनपा माध्यमिक स्कूल के हिंदी माध्यम के विद्वान शिक्षक संजय राममूर्ति यादव का माध्यमिक विभाग की उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती ममता राव , अधीक्षक बाल सराफ, तथा संपूर्ण मनपा के माध्यमिक विभाग के हिंदी माध्यम के विभाग निरीक्षक केशव कुमार कातकडे, मराठी माध्यम की श्रीमती क्रिस्तना डायस, विजय जाधव,उर्दू माध्यम की नसरीन मैडम की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।