वाराणसी। दिनांक 13/10/19 पिण्डरा विधानसभा वाराणसी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150 वीं जयंती के अवसर पर गांधी संकल्प यात्रा के तीसरे व अंतिम दिन विधानसभा भाजपा संगठन की दृष्टि से बड़ागाँव मण्डल के अनेई, चंगवार, विरांव, हसनपुर, बलरामपुर, भीटी, विश्वनाथपुर, कनियर गांवों में यात्रा के दौरान चौपाल को संबोधित करते हुए श्रीमान सांसद मछलीशहर बी.पी.सरोज जी व विकासपुरुष माननीय विधायक श्रीमान डॉ. अवधेश सिंह जी रहे।
धन्य है हमारे देश के प्रधानमंत्री जो सदा गरीबो की गरीबी दूर करने की सोचते है। सांसद मछलीशहर बी.पी.सरोज जी ने कहा वर्तमान में जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए माननीय विधायक श्रीमान डॉ. अवधेश सिंह जी ने कहा कि आने वाले समय में भी हर योजनाओं में आपकी भागीदारी रहेगी। 30 महीने की योगी सरकार के वृत्त देते हुये बताया की विधानसभा में 226 करोड़ को लागत से अभी तक 152 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया है।
ऋण मोचन कार्यक्रम के अंतर्गत 25 करोड़ 75 लाख रुपये की धन राशि को दी गई। साथ ही विधानसभा के बाबतपुर से होकर भदोही मार्ग पर अधिग्रहित भूमि का के 250 करोड़ के भुगतान के बारे में श्रीमान विधायक जी ने कहा। यात्रा में चौपाल के दौरान स्थानीय बूथ अध्यक्ष का सम्मान भी माननीय ने किया। संचालन किमो.प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री शैलेष पाण्डेय जी द्वारा की गई।
साथ ही आज महात्मा गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन लोकसभा मछलीशहर के संयोजक श्री रामलाल पाल जी द्वारा बाबा रामकिलोधर दास जी के तपोस्थलीय भूमि ग्राम सभा कनियर में सम्पन्न हुआ।
उपस्थित संकल्प यात्रा संयोजक पवन सिंह जी,जिला मंत्री डॉ. जे पी दुबे जी, जिलाकार्यसमिति सदस्य रामाश्रेय सिंह जी, सत्येन्द्र सिंह जी, अध्यक्ष पिण्डरा दीपक सिंह, शैलेष पाण्डेय, बड़ागाँव राकेश मिश्रा जी, पिण्डरा महामंत्री पिण्डरा संदीप सिंह, जनसहयोग कार्यालय प्रभारी हौशिला पाण्डेय जी, मंत्री अतुल रावत “बेलवाँ”, मंत्री बड़ागाँव डॉ. पी पी वर्मा जी, सिधोरा सर्मेश सिंह, अजय पटेल जी, अजय ऊदल जी, फौजदार शर्मा जी, बड़ागाँव संजय राजभर जी, उपाध्यक्ष रोहित जी, अरविन्द जी, संतोष सिंह जी मंगारी, गुड्डू सेठ जी, बबलु मिश्रा जी, संतोष सिंह जी मंगारी, अनुज सिंह जी, ग्राम प्रधान संजय पाण्डेय जी, दीपक सिंह जी, युमो अध्यक्ष बड़ागाँव शुभम जायसवाल जी, दिनेश सिंह जी, दिलीप सिंह जी, अच्छे लाल राजभर जी, राहुल जी, रोहित जी, प्रिंस जी, विक्रान्त जी, विवेक जी, सम्मानित प्रधानगण, मित्रबंधु, कार्यकर्ता व ग्रामवाशी आदि रहें।