Home भदोही जीवन में संस्कार का बहुत महत्व है-पंडित श्यामधर महराज

जीवन में संस्कार का बहुत महत्व है-पंडित श्यामधर महराज

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही: कोईरौना क्षेत्र के बनकट गांव में आयोजित श्रीमदभागवत के संगीतमय प्रवचन का शुभारम्भ सोमवार को हुआ। संगीतमय प्रवचन में पंडित श्यामधर महराज ने कहा कि जीव का कल्याण केवल सत्कर्म करने से ही होगा। यदि सोचे कि मनमानी पूर्ण कार्य करके लोगों को धोखा देकर, ठग कर, दुखी कर के धन, यश प्राप्त करे और फिर पुण्य करने का दिखावा करे, दान करें, पूजा पाठ करे। कहा कि जीव को अपने किये गये सभी कर्मों का फल अवश्य भोगना पडता है। सत्कर्म के द्वारा ही मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है। कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण के द्वारा संसार की आध्यात्मिक, भौतिक उन्नति दोनो संभव है। गोकर्ण और धुन्धकारी की कथा कहते हुए कहा कि यदि परिवार में एक भी भगवान का सच्चा भक्त हो जाए तो अपने साथ साथ पुरे परिवार का मोक्ष की प्राप्ति सकता है। कहा कि जीवन में संस्कार का भी बहुत ही महत्व है। आज के समय में संस्कार की कमी ही समाज के विघटन व आपसी मनमुटाव का प्रमुख कारण हो रहा है। कहा कि कथा प्रवचन केवल सुन लेने से कुछ नही होगा जबतक इसकी शिक्षाओं को अपने जीवन में न उतारा जाए। इस मौके पर काफी संख्या में श्रोता मौजूद थे।

Leave a Reply