Home धर्म और संस्कृति संस्कृति संगम – गोल्डन ग्रुप और अनुबंध संस्था के माध्यम से आदिवासी...

संस्कृति संगम – गोल्डन ग्रुप और अनुबंध संस्था के माध्यम से आदिवासी परिवार के साथ आज मनाई गयी दीवाली


हमारी उपरोक्त संस्थाओं के माध्यम से तळवली पाड़ा स्थित 30 आदिवासी परिवार को दीवाली के शुभ अवसर पर पंडित परिवार द्वारा कुल अनुमानित ₹ 20 हजार रुपये की और यानी कि प्रति आदिवासी परिवार को 3 किलो मिठाई – नमकीन और दीवाली फराळ का वितरण आज गुरुवार 31 अक्टूबर को किया गया।
हमारी उपरोक्त संस्थाओं की तरफ से 30 आदिवासी परिवार को प्रति परिवार,मूंगदाल 1 किलो,तूरदाल 1 किलो,मूंग 1 किलो,मठकी 1 किलो,शेंगदाना 1 किलो,गुड़ 1 किलो,तेल 1 लीटर,शक्कर 1 किलो,नमक 1 पाकिट,1 साबुन,हल्दी 1पाकिट,मसाला 1 पाकिट,1 चाय पाकिट आदि गृहपयोगी वस्तु जिसकी अनुमानित कीमत प्रति परिवार लगभग ₹1500/- है ऐसे कुल मिलाकर ₹ 50 हजार की भेंट वस्तु और दिवाली भेंट तथा मिठाई – नमकीन अलग से देकर उन परिवार के साथ ही दिवाली मनाई गई।
आज गुरुवार 31 अक्टूबर को आदिवासी गांव तळवली पाड़ा पर विजय पंडित,दिलबाग सिंह,श्रीचंद केसवानी,सुनील कुकरेजा,सतनाम सिंह,रामप्रकाश शर्मा,रणबीर सिंह,अरविंद जोशी,सचिन गोरे,प्रमोद पाटिल,प्रिया जाधव,शिवानी गोरे,अमीना शेख,मनिशा राव,शीतल पाटिल,मीनल सोहनी,विशाल जाधव,सूर्यकांत कोळी, ज्ञानेश्वर सूर्यवंसी,विद्या जमोडे,विजय जमोडे,नाना चिखले,गांगुरड़े साहेब,दीपक ढोमसे,संजय शेटे आदि मान्यवरों ने आदिवासी परिवार के साथ दिवाली भेंट देकर और उनके बीच रहकर दीवाली मनाई।

Leave a Reply