मुंबई । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले का एक दरोगा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रहा है करोना जैसी महामारी की गिरफ्त में सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई। देश की इतिहास में पहली बार हुआ है कि पूरे देश में ट्रेन के पहिए थम गए। योगी जी और मोदी जी लोगों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि आप के आस पास कोई भूखा न रहे । कोई खाली पेट न सोएं। इसके लिए समाजसेवियों से आह्वान किया जा रहा है लेकिन जो प्रशासन ऐसे समाजसेवियों का आह्वान कर रहा है। उसी प्रशासन का एक अंग प्रयागराज जिले के सराय ममरेज थाने में तैनात दरोगा ने जो कारनामे किए। उससे सरकार की योजना विफल हो सकती है । भदोही जिले के एक प्रमुख समाजसेवी विनय चौरसिया सुरियावा थाना क्षेत्र के निवासी हैं और इस लॉक डाऊन में प्रशासन का भरपूर सहयोग कर रहे हैं । कई कुंतल आटा व चावल व तेल मसाला सुरियावा थाने को उपलब्ध करा रहें हैं । और पुलिस द्वारा उसे वितरित किया जा रहा है उससे विनय चौरसिया को कोई लाभ नहीं होना है । उन्हें चुनाव नहीं लड़ना है लेकिन प्रयागराज जिले का यह दरोगा विनय चौरसिया कि इन कार्यों से खफा है उसे इस बात पर सख्त ऐतराज है कि विनय चौरसिया क्यों गरीबों का पेट भर रहे हैं । तभी तो उसने समाजसेवी विनय चौरसिया को धमकी दी और बोला गरीबों को भोजन कराया तो सारा समाज तुम्हारी …… में डाल दूंगा । उसने धमकी दी की दुबारा दिखे तो मुकदमा दर्ज कर जेल में डाल दूंगा । क्या इस तरीके की भाषा दरोगा को इस्तेमाल करनी चाहिए। जो समाज सेवी हजारों लोगों के पेट भर रहा है और प्रशासन के द्वारा भर रहा है उसको इस तरीके की धमकी क्यों दी। यह चिंता का विषय है। लेकिन इसके पीछे एक गहरी साजिश भी हो सकती है। दरोगा किसी समाज सेवी का मनोबल तोड़ना चाहता है। वह डर के मारे समाज में नहीं निकलेगा इससे बड़ा नुकसान सरकार का होगा। सरकार की व्यवस्था का एक अंग अगर ऐसी हरकत की है तो निश्चित तौर पर सरकार विरोधी कार्य कर रहा है । बता दें कि मूगरा बादशाहपुर थाने पर 10 कुंतल चावल , दस कुंतल आटा और कई जरूरतों का सामान लेकर तेल मसाला आदि देने गए थे । जब वहां से लौट कर आ रहे थे तो रास्ते में दरोगा ने उनकी गाड़ी रोक ली। उन्हें दोबारा बाहर दिखने पर मुकदमा दर्ज करने कि धमकी देना क्या सरकार विरोधी नहीं है ।
कॅरोना वायरस जैसे महामारी में जब प्रधानमंत्री देशवासियों से अपील कर रहे है कि आपके आसपास,गांव क्षेत्र में कोई भूखा न सोने पाए और इस अपील पर पूरे देशभर में लोग मदद कर रहे है॥ हमारे नगर सुरियावां के प्रतिष्ठित व्यापारी Vinay Chaurasia द्वारा गरीब परिवारों को कोतवाल सुरियावां को साथ लेकर लगातार पांच दिनों से राशन वितरित किया जा रहा है । ऐसे में पड़ोसी जनपद का सब इन्स्पेक्टर परलोक चौधरी
मोबाइल न0
7398587631
6393853925
प्रतिष्ठित व्यापारी के साथ बदसलूकी करे यह तो बहुत ही दुःख की बात है। एक तरफ पुलिस सोशल वर्क करके पुलिस का इमेज बना रही है वंही इस प्रकार के इंस्पेक्टर अपने बदमिजाजी से पुलिस की छवि बिगाड़ रहे हैं।