Home जौनपुर खेतासराय में स्कूली बच्चों को लगा मिजिल्स रूबेला का टीका

खेतासराय में स्कूली बच्चों को लगा मिजिल्स रूबेला का टीका

1234
0
jaunpur
नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल में मिजिल्स रुबेला का टीका लगवाते छात्र।

खेतासराय। नगर के जेडी कांवेंट स्कूल और नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल में शुक्रवार को मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत कैम्प लगाकर टीकाकरण किया गया। नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल में प्रधानाचार्य राममूर्ति यादव ने टीकाकरण कैम्प का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि खसरा रूबेला जानलेवा बीमारी है। बच्चों में अपंगता और मृत्यु का यह सबसे बड़ा कारण है। यह बहुत संक्रामक रोग है। नौ माह से पन्द्रह वर्ष तक के बच्चों को मिजिल्स रूबेला बीमारी होने के खतरे अधिक होते हैं। इस लिए 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीका लगवाना जरूरी है। स्कूली बच्चों ने कैम्प में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। 410 छात्रों में 405 बच्चों ने मिजिल्स रुबेला का टीका लगवाया।

वहीं जे.डी.कान्वेंट स्कूल में सभी बच्चों को मिजिल्स का टीका लगाया गया। प्रबंधक इन्द्रजीत सिंह मौर्य ने फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रधानाचार्या गीता मौर्या ने सरकार की इस योजना को सफल बनाने के लिए भरपूर सहयोग किया। और बच्चों व उनके अभिभावकों को मिजिल्स रुबेला का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। सहयोग में सुरेंद्र श्रीवास्तव, नागेंद्र कुमार, जयनाथ प्रजापति, डॉ. चंद्रजीत मौर्य , रजनी बरनवाल, अनीता, ज्योति, प्रियंका राजभर, नेहा मिश्रा, फोजिया, आलमीन आदि रहे।

jaunpur
खेतासराय के जेडी कान्वेंट स्कूल में बच्चों को मिजिल्स रुबेला का टीका लगाती एएनएम

पर्यवेक्षक शेषनारायण सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमें लगायी गयी थी। जिसमें एएनएम चिंता राय, यमुना शुक्ला और संगीता मौर्या के साथ आशा कालिंदी पाठक, माधुरी, मीरा, शशिकला, पूनम और कृष्णा देवी रही। सहयोग में स्कूल के उप प्रधानाचार्य आरएस यादव, मुश्ताक अहमद, रोहित कुमार, आलोक यादव, निधि मौर्या, अर्चना श्रीवास्तव, मंजुला श्रीवास्तव, साबरीन समेत सभी शिक्षक व अभिभावक शामिल रहे।

Leave a Reply