Home अवर्गीकृत चारागाह की भूमि से नहीं हट सका स्कूल

चारागाह की भूमि से नहीं हट सका स्कूल

652
0

चौरी के जमुआं का मामला

भदोही। भदोही तहसील के ग्राम पंचायत जमुआ में चारागाह की भूमि पर चल रहे एक निजी विद्यालय को लेकर लालजी यादव नामक ग्रामीण ने मुख्यमंत्री के शिकायती पोर्टल पर शिकायती की थी। शिकायत के बाद जागे शिक्षा विभाग ने चारागाह की भूमि पर चल रहे विद्यालय को बंद करने का फरमान जारी किया था। लेकिन विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य शायद शिक्षा विभाग के अधिकारी का फरमान मानने को तैयार नही हैं। आज भी विद्यालय चारागाह की भूमि पर धड़ल्ले से चल रहा है।

जमुआं गांव निवासी लालजी ने मुख्यमंत्री के शिकायती पोर्टल पर शिकायत करते हुए कहा था कि चारागाह की भूमि पर आदर्श शिशू मंदिर एवं आदर्श जूनियर हाई स्कूल नामक विद्यालय संचालित हो रहा है। शिकायत के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। शिकायती पोर्टल पर रिपोर्ट लगाते हुए शिक्षा विभाग ने 2 अगस्त 2018 यह निर्देश देते हुए आदर्श शिशू मंदिर एवं आदर्श जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य व प्रबंधक को तत्काल स्कूल बंद करने का निर्देश दिया था।

साथ ही शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को नजदीकी प्राथमिकी विद्यालय व पू.मा. विद्यालय में दाखिला कराने की बात कही। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश के इतने दिनो के बावजूद भी चारागाह की भूमि पर बेखौफ होकर विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। शायद विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य शिक्षा विभाग के अधिकारी का फरमान मानने को तैयार नही हैं।

Leave a Reply