Home जौनपुर जौनपुर में पुलिस को पीछा करने पर युवती को वाहन से फेंक...

जौनपुर में पुलिस को पीछा करने पर युवती को वाहन से फेंक भागे स्कार्पियो सवार

726
0

जौनपुर । चलती स्कार्पियो में रंगरेलियां मनाते देख पुलिस का पीछा करने पर स्कार्पियो सवार युवक खेतासराय बाजार में युवती को फेंककर भाग लिए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। अपहरण की आशंका से पुलिस ने वाहन का काफी दूर तक पीछा भी किया। लेकिन पुलिस की घेराबंदी को तोड़ते हुए स्कार्पियो सवार खुटहन की तरफ भागने में कामयाब हो गये। सरेआम हुई इस घटना से लोग सकते में आ गये। सूचना पर थाने पहुंचे परिजनों से पूछताछ कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी।

जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली अंतर्गत एक गांव की एक युवती अम्बारी स्थित एक प्रशिक्षण केन्द्र पर सिलाई कढ़ाई सीखती है। रोज की भांति शनिवार को सुबह वह प्रशिक्षण केन्द्र पर जाने के लिए अपने गांव के पास सड़क पर वाहन के इंतजार में खड़ी थी। इस बीच एक स्कार्पियो उसके पास आकर रुकी और स्कार्पियो में युवती बैठकर युवक के साथ चल दी। वहां से स्कार्पियो अरनौला और पाराकमाल गांव होते हुए राजापुर के पास पहुंची। तभी राजापुर गांव के एक मामले का निस्तारण करने के बाद डायल 100 नं. की पुलिस बाइक से लौट रही थी। पुलिस के आगे चल रही स्कार्पियो पुलिस को संदिग्ध दिखाई दी। पुलिस ने स्कार्पियो को ओवरटेक करने की कोशिश की तो चालक स्कार्पियो की स्पीड बढ़ा दिया।

पुलिस ने थाने को अवगत कराते हुए स्कार्पियो का पीछा कर लिया। गोरारी में शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर पहुंचते ही स्कार्पियो जौनपुर की तरफ मुड़ गयी। स्कार्पियो जब खेतासराय कस्बे के भीड़भाड़ वाले स्थान पर पहुंची तो वाहनों के जाम में फंस गयी। इस दौरान गोलाबाजार के पास स्कार्पियो से युवती को धक्का देकर नीचे गिरा दिया गया। जाम से थोड़ी राहत मिलते देख स्कार्पियो चालक ने वाहनों को टक्कर मारते चौराहे पर पहुंची। पुलिस बूथ पर तैनात एक पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो स्कार्पियो खुटहन रोड पर मुड़ गयी। थाने की पुलिस और डायल 100 नं. की पुलिस ने काफी दूर तक पीछा किया। लेकिन पुलिस के हाथ नाकामयाबी हासिल हुई।

पुलिस युवती को लेकर थाने पहुंची। पूछताछ में उसने स्कार्पियो सवार युवक के साथ स्वेच्छा से जाने की बात बताई। सूचना मिलने पर युवती के परिजन भी थाने पहुंचे। और शिकायत दर्ज कराए बगैर युवती को साथ लेकर घर चले गये।

Leave a Reply