पुलिस की कड़ी सुरक्षा में दूल्हे की हुई शादी
किसी अनहोनी की आशंका से परिजन भयभीत
जौनपुर। खूटहन थाना क्षेत्र के कैराडीह गांव से सोमवार की शाम एक दलित परिवार की बारात निकलते समय दूल्हे समेत आधा दर्जन लोगों की दबंगों द्वारा की गयी पिटाई के मामले में पुलिस ने देर रात्रि मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना में गांव के ही सात नामजद व अन्य अज्ञात आरोपित किए गये हैं। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। वहीं देर रात्रि बनुआडीह गांव पहुंची बारात के बाद पुलिस की सुरक्षा में शादी संपन्न हुई। घटना के बाद पूरा परिवार किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत है।
कैराडीह गांव निवासी ओमप्रकाश गौतम उर्फ अम्बिका के पुत्र नितेश की सोमवार को शादी थी। बारात इसी थाना क्षेत्र के बनुआडीह गांव जा रही थी। गाजे बाजे के साथ घर निकली बारात ब्लाक के पास पास पहुंची थी कि दो दिन पहले आम की सुखी लकड़ी लेने के विवाद को लेकर गांव के दबंगों ने दूल्हे की कार पर हमला बोल दिया। जिसमें सवार दूल्हा नितेश, उसकी दो बहनें श्वेता, मनीषा, भतीजा आयुष, मासूम भतीजी चिंकी तथा फूफा नन्हेलाल घायल हो गए। घटना के पूरी बारात थाने पहुंच गयी। थानाध्यक्ष दुर्गेश्वर मिश्र ने सभी घायलों का सीएचसी पर उपचार कराया। मौके पर पहुंचे सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए पुलिस की सुरक्षा बारात को बनुआडीह गांव भिजवाया।
दूल्हे की मां निर्मला देवी की तहरीर पर पुलिस ने सात नाजद समेत अन्य अज्ञात के विरुद्ध मारपीट, बलवा का केस दर्ज कर आरोपितों के घर दबिश दी। लेकिन आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद घर छोड़कर फरार हो गये थे। पुलिस सुरक्षा में शादी संपन्न होने के बाद मंगलवार को सुबह दूल्हा नितेश दूल्हन के साथ घर पहुंचा। घटना से भयभीत अधिकतर बाराती रास्ते से लौट लिए। इधर दूल्हे के घर आए रिश्तेदारों में अधिकतर भयवश अपने घर चले गये।