जनपद जौनपुर के मुंगराबादशाह थाना क्षेत्र के सार्वजनिक इंटर कालेज में बनाए गए शेल्टर होम में शुक्रवार को 34 वर्षीय प्रवासी मजदूर प्रदीप कुमार गौतम निवासी नाथूपूर,थाना जफराबाद की हुई मौत के बाद क्षेत्र की पूर्व विधायक एवं भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीमा द्विवेदी ने इसके लिए एसडीएम मछलीशहर अमिताभ यादव को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एसडीएम की लापरवाही के कारण ही प्रवासी मजदूर की मौत हुई।
यह मजदूर गुरूवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गुरुवार को प्रयागराज उतरा था! मुंगराबादशाहपुर के सार्वजनिक इंटर कॉलेज मे उसे क्वेरैन्टाईन किया गया था! रात में उक्त मजदूर की तबियत बिगड़ने की सूचना उसके साथी तथा ड्यूटी पर तैनात अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा उपजिलाधिकारी को फोन पर दी गई लेकिन इसे उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया। यदि उक्त श्रमिक को समय से अस्पताल पहुंचा दिया गया होता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने कहा कि वे इस प्रकरण की जांच कराएंगी।