Home जौनपुर लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम ने प्रधानों के साथ की बैठक

लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम ने प्रधानों के साथ की बैठक

577
0

जौनपुर। छठवें चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को निश्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके लिए उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने रविवार को खेतासराय थाना परिसर में सभासद और ग्राम प्रधानों के साथ एक बैठक किया। जिसमें सहयोग की भावना से उनसे मतदान स्थलों तक पहुंचने के रास्तों को ठीक कराने और मतदाताओं के लिए बूथों पर रैम्प, पेयजल आदि की व्यवस्था कराने के लिए कहा गया।

एसडीएम राजेश वर्मा ने पहले ग्राम प्रधानों व सभासदों से मतदान स्थलों पर आने वाली समस्या के बारे में जानकारी ली। महरौड़ा गांव के मतदाताओं को तीन किलोमीटर दूर कनवरियां गांव के मतदान स्थल पर वोटिंग करने जाने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि निकट के मतदान स्थल पर इन लोगों का बूथ बनाना अब संभव नहीं है। चुनाव बाद इसका प्रयास किया जा सकता है। ताकि इसके बाद आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में महरौड़ा गांव के मतदाताओं को सहूलियत मिल सके। बारा गांव के मतदान स्थल तक पहुंचने के लिए उन्होंने मौके पर मौजूद एडीओ पंचायत अभयराज यादव से रास्ते को ठीक कराने को कहा। जिन मतदान स्थलों की नींव उंचाई पर हो वहां रैम्प बनवाने व मिट्टी डालकर समतल कराने को प्रधानों से कहा गया।

क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने में सभासदों व प्रधानों का सहयोग मांगा। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा से मुसहर बस्तियों में जाकर उनसे मिलने को कहा। ताकि चुनाव के दिन उन्हें कोई भी धमकी देकर उनके मताधिकार को प्रभावित न कर सके।

इस मौके पर प्रधान संघ के अध्यक्ष गयासुद्दीन, मो.शाहिद, भीमचंद राजभर, मो.अरशद खान, राधेश्याम यादव, मतलूब आहमद, सभासद मो.इलियास, मो.आरिफ समेत अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply