Home भदोही सपा के दूसरे चरण की साइकिल यात्रा 4 सितंबर को भदोही आयेगी

सपा के दूसरे चरण की साइकिल यात्रा 4 सितंबर को भदोही आयेगी

798
0

पूर्व विधायक जाहिद बेग के आवास पर विस इकाई की बैठक में भव्य स्वागत की रणनीति बनी

विस अध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में मूसीलाटपुर में यात्रा का होगा भव्य स्वागत

भदोही। सपा शिष्ट नेतृत्व के आह्वान वाराणसी से पूर्वांचल भ्रमण पर निकले दूसरे चरण के सामाजिक न्याय एवं प्रजातंत्र बचाओ-देश बचाओ साइकिल यात्रा का चार सितंबर को भदोही मूसीलाटपुर में भव्य स्वागत होगा।शनिवार को पूर्व विधायक जाहिद बेग के आवास पर विधानसभा इकाई ने बैठक कर यात्रा के स्वागत की तैयारियों की रणनीति बनाई गई।साइकिल यात्रा चार सितंबर को रात्रि प्रवास कर 5 सितंबर को जौनपुर के लिए प्रष्ठन करेंगी।पूर्व विधायक ने कहा कि मूंसीलाटपुर जिला स्टेडियम से हजारो कार्यकर्त्ता साइकिल चलाकर होटल अर्शलान पहुंचेगे।यहा कार्यकर्ताओ को यात्रा प्रभारी संबोधित करेंगे।कार्यकर्त्ता अभी से प्रचार प्रसार तेज करे।

विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव ने आस्वस्त किया कि साइकिल यात्रा के भव्य स्वागत में कोई कसर नही छोडा जायेगा।बैठक में विक्की यादव, राजकुमार यादव, मनोज यादव को गांव वाइस जिम्मेदारी दी गई।नईबाजार से कार्यकर्ताओ को एकत्र करने की जिम्मेदारी पंचायत अध्यक्ष विजय सोनकर व कामिल अंसारी को दी गई।भदोही नगर से कार्यकर्ताओ को एकत्र करने की जिम्मेदारी वरिष्ठ सप नेता पूर्व सपा जिला उपाध्यक्ष हसनैन अंसारी, अलीशेर खान, मिंटू बेग, टोनी मंसूरी आदि को सौपी गई।बैठक मुन्ना यादव, कमलेश प्रजापति, रामराज यादव, रिंकू यादव, मिललु यादव, छुट्टन हाशमी, केदारनाथ यादव, आनंद पाल, ह्रदय सरोज आदि को भी जिम्ममेदरी दी गई।

Previous articleनहर में बहती मिली अज्ञात महिला की लाश
Next articleआप यह आदत ले जा रही है आपको मौत के करीब
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply