Home जौनपुर सेमिनार में छात्रों को बताए गये सफलता के राज

सेमिनार में छात्रों को बताए गये सफलता के राज

350
0

जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के मनेछा स्थित माडर्न कांवेंट स्कूल में गुरुवार को मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को सफलता हासिल करने के लिए सकारात्मक सोच रखने की बात कही गयी। छात्रों ने बड़ी उत्सुकता से सेमिनार में भाग लिया। सेमिनार को संबोधित करते हुए प्रोफेसर मुजम्मिल ने कहा कि छात्र जीवन में कुछ भी असम्भ नहीं है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सदैव संघर्षशील रहना चाहिए। इस दौरान आने वाली समस्याओं से कभी भी घबराना नहीं चाहिए। सफलता पर कई उदाहरण पेश करते हुए कहा कि लगातार प्रयास से सफलता अवश्य प्राप्त होती है।

श्री मुज़म्मिल ने कहा कि ऐसे बहुत से उदाहरण है कि एक सफलता न मिलने पर लगातार प्रयास से सफलता प्राप्त होती है। जीवन मे नकरात्मक विचारों को कभी अपने ऊपर हावी नही होने देना चाहिए। सकरात्मक सोच रख ही हम सफलता के पथ पर आगे बढ़ सकते है। कभी भी नकारात्मक सोच नहीं रखनी चाहिए। उप प्रबन्धक मो.आबिद ने प्रोफेसर मुज़म्मिल का स्वागत करते हुए कहा छात्र-छात्राएं उनके द्वारा कही गई बातें अपने जीवन मे उतार कर एक अच्छे नागरिक बनने का प्रयास करें। संचालन कोआर्डिनेटर मो.राशिद ने किया। इस अवसर पर मो.ताबिश, सैयद अरकम, इंतेखाब अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply