मुंबई। मीरा भायंदर के एक क्वारंटाइन सेंटर में एक महिला से बलात्कार करने वाले सुरक्षा रक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए शिवसेना नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने महानगरपालिका द्वारा तैनात किए गए सैनिक सिक्योरिटी पर गंभीर सवाल उठाए हैं। स्नेहा के अनुसार मीरा भायंदर में इन सुरक्षा रक्षकों द्वारा मारपीट की भी अनेक घटनाएं आती रही है। उन्होंने स्वयं सैनिक सिक्योरिटी के सुरक्षा रक्षकों के खिलाफ आयुक्त से शिकायत की थी। उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया। यहां तक कि शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने भी सुरक्षा रक्षकों की मनमानी पर कड़ी आलोचना की थी।
स्नेहा पांडे ने कहा कि भक्षक बन गए सुरक्षा रक्षक को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले 5-6 महीनों में सुरक्षा रक्षकों द्वारा किए गए मनमानी पूर्ण कार्यों और मारपीट की घटनाओं की जांच की जानी चाहिए। ज्ञातव्य है कि पीड़ित महिला की 7 साल की बेटी को कोरोना हो गया था।जिसके चलते वह अपनी बेटी के साथ क्वारंटाइन सेंटर में रह रही थी।