मोढ़। मोढ़ स्टेशन बाजार में नाली ना होने से बाजार वालों के समक्ष एक बहुत बड़ी समस्या है। बारिश एकदम नजदीक है तमाम जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद भी मोढ़ बाजार में नाली की खुदाई नहीं हो सकी जिससे इस वर्ष भी बाजार के निवासियों तथा अगल बगल के 50 गांव के लोग का समय कीचड़ में ही बीतेगा।
बताया जाता है कि मोढ़ रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म ऊंचा होने के कारण और बाईपास की सड़क ऊंची होने के कारण बाजार का पानी बाहर नहीं निकल पाता ।हर बार बारिश के मौसम में जनप्रतिनिधि आश्वासन देते हैं कि इस बार नाली का निर्माण कराया जाएगा जो कि इस बार भी कोरा साबित हुआ। कई सरकारे आई और गई। परंतु मोढ़ बाजार जहा का तहा ही रह गया।मोढ़ बाजार से मोढ़ बाईपास जोड़ने वाली सड़क जो कि काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक बैंक के पीछे से हो कर जाती है. इसकी हालत तो बहुत ही।बद्तर स्थिति में है। सड़क की हालत इतनी दयनीय है। कि लगभग 2 वर्षो से लोगों का आवागमन बंद है ।
मकान बनाने वाले सड़क पर कब्जा जमाए बैठे है। यह सड़क पीडब्ल्यूडी की है कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया और किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई 5 माह से पुलिया भी गिरा कर रखी गई है ।पानी निकासी के लिए परंतु सड़क निर्माण ना होने से वह भी बेकार पड़ी हुई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है ।उनका कहना है कि जनप्रतिनिधि मोढ़ बाजार की उपेक्षा कर रहे हैं. विधायक सांसद तक उनकी सुध नहीं ले रहे हैं।
बाजार वालों ने विधायक रविंद्र त्रिपाठी से मांग की है ।कि आप यहां के विधायक के साथ साथ आपके भाई और भतीजे ब्लाक प्रमुख क्षेत्र पंचायत सदस्य भी हैं अतः आप इस समस्या का समाधान अवश्य खोजें जिस से ग्रामीणों की समस्या का निदान हो सके।पंकज श्रीवास्तव एडवोकेट ने जनप्रतिनिधियों से मांग की है।कि इस समस्या का समाधान अवश्य निकाले