Home भदोही देखिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई डिलीवरी फिर …

देखिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई डिलीवरी फिर …

451
0

योगी सरकार तथा मोदी सरकार स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर चाहे जितना अंकुश लगा ले लेकिन भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसा ही एक वाकया भदोही जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र के चक मांधाता गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ गोपीगंज थाना क्षेत्र के चहरपुर कठौता गांव निवासिनी गीता देवी पत्नी दिनेश कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चक मंधाता में तैनात ए एन एम पर आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र जिलाधिकारी तथा सीएमओ को दिया।

जिसमें बताया कि 17 जुलाई को प्रसूता अपने पति दिनेश कुमार के साथ डिलीवरी करवाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गई जहां तैनात ए एन एम् ने दवा तथा उपचार के नाम पर ₹3000 और सरकारी सहायता दिलवाने के नाम पर 500 ले ली और अभी तक प्रसूता को कोई सहायता राशि नहीं मिली। डिलीवरी के बाद मिलने वाली राशि के बारे में जानकारी चाहा तो उसे और पति को डांट फटकार कर तथा गाली गुप्ता देकर भगा दिया गया और बोला गया कि तुम्हारी डिलीवरी यहां हुई ही नहीं थी और ना ही तुमको कोई सरकारी सहायता मिलेगी मेरी शिकायत जहां चाहो वहां कर दो। जिसकी शिकायत प्रसूता द्वारा देते हुए पूरे प्रकरण की छानबीन करवा कर डिलीवरी के बाद मिलने वाली सरकारी सहायता राशि तथा दवा उपचार के नाम पर लिए पैसे दिलवाने की मांग और ए एन एम् पर कार्यवाही की मांग की गई।

Leave a Reply