कल्याण। कोलशेवाङी स्थित माडेल हाईस्कूल का तल मजला छात्र, छात्राओ एवं अभिभावकगणों से 10 जून को सुबह 9 बजे से ही खचाखच भरना शुरू हो गया था। जहां डोमिसाईल प्रमाणपत्र, उत्पन्न दाखिला प्रमाणपत्र, ज्येष्ठ नागरिक प्रमाणपत्र एवं रहिवासी प्रमाणपत्र आदि के वितरण के शिविर लगे हुए थे।
तकरीबन 3000 से उपर जुटी अपार भीङो की लम्बी लम्बी कतारो से कोई आवेदन पत्रो पर फोटो चिपकाने के लिए गोंद के लिए किसी को पुकार रहा था, तो कोई कागज के पन्नों को एक ही पिन से जोङने के लिए स्टेपल के लिए आवाजें लगा रहा था। जस भीङ के कतारों को सीधा कराने एवं भीङ के मदद हेतु जुटे शिवसेना के अधिकारीयों सहित कार्यकताओं आदि ने कतार में खङे लोगो का भरपूर सहयोग करते दिखे।
10 जून को रविवार के छुट्टी होने के बावजूद भी तहसीलदार कार्यालय के अधिकतर कर्मचारीगण इस शिविर में आकर अपनी क्रियाकलापों का बखूबी अंजाम दे रहे थे। वहां उपस्थित शिवसेना के भूतपूर्व नगरसेवक प्रकाश तरे अपने वार्ड क्रमांक 103 के जरुरतमंद नागरिकों के कागजात बनवाने में मदद करने का भरपूर मार्गदर्शन कर रहे थे। फिर पत्रकार आर बी सिंह ने दत्ता नार्वेकर, जगदीश तरे एवं सी पी मिश्रा से मुलकात कर हालातो का जायजा लिए। जिससे कि विभिन्न संस्थाओ के सहयोग द्वारा लगाए गये इस शिविर से काफी हद तक उन छात्र छात्राओ को जरुरतमंद कागजातो की मदद मिली जिनका महीने दिन के अंदर ही विभिन्न कालेजो मे नामांकन है।