Home खास खबर भगवान शिव का यह अद्भुत श्रृंगार देखकर दंग रह जायेंगे

भगवान शिव का यह अद्भुत श्रृंगार देखकर दंग रह जायेंगे

3084
0
bade shiv mandir
bade shiv mandir

गोपीगंज। सावन मास के प्रथम सोमवार को समूचे नगर पर आस्था का रंग इस कदर चढ़ा की सारे दिन बाबा बड़े शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं का रेला दर्शन पूजन कर भंडारे पर प्रसाद ग्रहण करता रहा रिमझिम फुहारों और घंटों की प्रतीक्षा के बाद कतारों में लगे जब भक्तजन बाबा का दर्शन किए तो उनका मन दिव्य स्वरुप का दर्शन कर प्रफुल्लित हो उठा। सारे दिन रुक रुक कर रिमझिम बरसात ने जब बाबा का जलाभिषेक किया तो भक्त भी जलाभिषेक करने में पीछे नहीं रहे।

कांवरिया भी बाबा का जलाभिषेक करते रहे। हर हर महादेव का उद्घोष और बोल बम के जयकारों के साथ हजारों भक्तों ने दर्शन पूजन कर पुण्य का भागीदार बने। बाबा बड़े शिव जी का जूही गुलाब बेला मंदार गेंदा आदि पुष्पो के साथ अशोक की लताओं से उनके अलौकिक स्वरूप का हरियाली श्रृंगार किया गया था भंडारा अपराहन से ही प्रारंभ हो गया था जो देर रात्रि तक चलता रहा। सायं काल से ही दर्शन पूजन करने के लिए दूर दराज से भी लोग आने लगे। ओम जय शिव ओंकारा एवं ओम जय जगदीश हरे का स्तुति गान किया गया।

bade shiv mandir
bade shiv mandir

पुजारी सुरेंद्र विश्वकर्मा द्वारा बाबा बड़े शिव जी का 101 दीपों से उनके अलौकिक अद्भुत अविस्मरणीय स्वरूप का आरती उतारी गई। भक्तगण बाबा का दर्शन कर निहाल हो उठे सिंगार के उपरांत निखरे बाबा के निखरे स्वरूप का दर्शन कर भक्तों ने हर हर महादेव का उद्घोष लगाया शंखनाद की करतल ध्वनि और घंटा घड़ियाल, डमरू की डम डम से समूचा मंदिर शिव मय हो उठा। महाप्रसाद फलाहार का वितरण प्रकाश जयसवाल के सौजन्य से भक्तों के बीच कराया गया।

इस दौरान अनेक श्रद्धालुओं ने भंडारे में भी अपना सहयोग दिया इस मौके पर प्रमुख रुप से पालिका अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता कोतवाल शेषधरपांडे सहित सभासद आनंद मोदनवाल अनूप जयसवाल संतोष मोदनवाल शिवानी सिंह दामोदर अग्रहरि सहित शिव परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। संपूर्ण पूजन और भंडारा कार्यक्रम के दौरान शिव परिवार के सदस्यों ने प्रतिबंधित पॉलीथिन उपयोग करने की मनाही बार-बार करते रहे।

कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका प्रशासन द्वारा मंदिर क्षेत्र में साफ-सफाई प्रकाश और पेयजल की समुचित व्यवस्था भी किया गया था वही सारे दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम महिला पुरुष सुरक्षाकर्मी मंदिर पर मुस्तैद दिखे भंडारे के आयोजन में तमाम भक्तों ने और एमपी कोचिंग सेंटर के छात्रों ने श्रमदान भी किया वही भंडारे के आयोजन का शुभारंभ जनपद के एडिशनल एसपी डॉ संजय कुमार एवं औराई के भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम का संचालन कोमल मोदनवाल एवं लवी ठाकुर द्वारा किया गया।

Leave a Reply