Home अवर्गीकृत सेमराधनाथ काशी-प्रयाग और विन्ध्याचल के मध्य धार्मिक केन्द्र है- जिलाधिकारी।

सेमराधनाथ काशी-प्रयाग और विन्ध्याचल के मध्य धार्मिक केन्द्र है- जिलाधिकारी।

भदोही। काशी-प्रयाग के मध्य सेमराधनाथ धाम में एक माह तक चलने वाले माघ मेला का शुभारंभ जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने गंगा पूजन एवं आरती किया। मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि स्नानार्थियों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एव पुलिस अधीक्षक ने लोगों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। और अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि सेमराधनाथ मेले में आवश्यकतानुसार चक्कर प्लेट एवं जमीन को समतलीयकरण, एवं सड़क की मरम्मत का कार्य शीघ्र ही करा दे, सेमराधनाथ धाम बैठक के दौरान अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि जल्द ही पोल, खम्भे तक सभी जर्जर तार बदल दे, मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि रोस्टर वार एम्बुलेंस सहित डाक्टरों की टीम की तैनाती कर मोबाईल नम्बर सहित सूची उपलब्ध कराये, एवं अस्थायी शौचालय का निर्माण, लाईट, पानी का टैंकर मेले की सफाई हेतु सफाई कर्मी, एवं फागिंग, ब्लीचिंग की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोपीगंज को दिया।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिया कि तत्काल अस्थायी हैण्डपम्प की व्यवस्था एक सप्ताह में करा दे। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को हिदायद दी है कि कल्पवासी मेला दृष्टिगत अपने-अपने विभागों के कार्य समय से पूर्ण करा दे। जिलाधिकारी ने कहा कि सेमराध का नाम भी पर्यटक स्थल के लिए शासन को भेजा गया है। सेमराध काशी प्रयाग और विन्ध्याचल के मध्य हृदय के रूप में एक धार्मिक केन्द्र है। जिसे प्रांतीय मेला का दर्जा मिलना चाहिए। जिलाधिकारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि माघ मेला की व्यवस्था पिछले वर्ष से बेहतर होगी। इस दौरान विद्युत विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से निर्धारित दिन के अन्दर कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह उन्होंने कहा कि सुरक्षा को दृष्टिगत मेले मे पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था एव पुलिस चौकी स्थापित करने को कहा, सुनिश्चित करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया। मेला अधिकारी कविता मीणा ने कहा कि पिछले वर्ष मैं जिले में थी लेकिन सेमराध नही आ सकी। मेला को लेकर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। मेला में किसी तरह की समस्या नही होगी। जो भी कार्य है उसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा। कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रामसिंह वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विवके त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर कविता मीना, एएसडीएम ज्ञानप्रकाश यादव एवं सेमराधनाथ मेला के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply