Home मुंबई अंधेरी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक,उनके आर्दली निलंबित

अंधेरी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक,उनके आर्दली निलंबित

1661
0

मुम्बई। मुंबई पुलिस आयुक्त संजय बर्वे के सख्त निर्देशो के बाद मुंबई भर चलने वाले अवैध लेडीज बार पर पुलिस ने बड़ी मजबूती से शिकंजा कसा पुलिस की सख्त कार्रवाई का सब से अधिक प्रभाव अंधेरी पुलिस में देखने को मिला। अंधेरी के सीनियर लालसाहेब शेट्ये ने अंधेरी के लगभग 19 बार पर इतनी सख्ती दिखाई की यहा के सभी लेडीज बार बारह बजे के पहले बंद होने लगे और सरकारी नियमो के उल्लंघन कर चलने वाले सभी बारो में अय्याशी की रौनक खत्म हो गयी।

अंधेरी पुलिस द्वारा बारो के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई के बाद शनिवार को आचानक अंधेरी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक लालसाहेब शेट्ये को वेस्टर्न रिजन के अपर पुलिस आयुक्त डॉ. मनोज कुमार शर्मा के आदेशों के बाद निलंबित कर दिया गया। बताते चले पुलिस के आला आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों की एक स्टिंग वीडियो पुलिस के बड़े अधिकारी तक पहुंची जिसके आधार पर अंधेरी पुलिस के सीनियर पीआई को और एक पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि स्टिंग वीडियो में सीनियर पीआई के कुछ बार वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर आपत्तिजनक बयान दर्ज हैं। मामला चाहे जो भी हो लेकिन स्थानीय लोग सीनियर द्वारा बार मालिकों पर चले डंडे व सख्त रवैये से स्थानीय खुश थे। इस कार्यवाही पर लालसाहेब शेट्ये ने कहा कि अंधेरी के विवादित बार ‘राम भवन’ के मालिक रोबर्ट और ‘क्लासिक बार’ के राहुल नाईक अपने बार से सख्ती हटाने को लेकर लगातार उनपर दबाव बना रहे थे लेकिन पुलिस आयुक्त संजय बर्वे सहित सभी बड़े अधिकारियों के आदेशों के बाद बार वालो पर सख्ती बरकरार रखी और नियमो के खिलाफ चलने वाले बार पर कार्यवाही जारी रखी थी। इसी कारण बार मालिको ने मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा लेकिन मुझे अपने आला अधिकारियों पर विश्वास हैं।

बता दे कि अंधेरी के ‘राम भवन’ बार पर दो महीने पहले सुबह के तीन बजे पुलिस की रेड पड़ी थी, जिसमें अय्याशी करते कई ग्राहक और अश्लील डांस करती लगभग एक दर्जन बार बालाये पकड़ी गयी थी, तब से ‘राम भवन बार’ बंद ही पड़ सा गया था, उसी तरह यहा के ‘क्लासिक बार’ पर लगातार दो बार लालसाहेब शेट्ये ने छापा मारा था तब पुलिस के पास जानकारी थी कि ये बार पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अवैधानिक तरीक़े से सुबह तक चलता है। पुरे मामले की जानकारी देते हुए अप्पर पुलिस आयुक्त डॉ मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि कुछ दिन पहले एक लेडीज बार वाले ने अंधेरी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस लालशाहेब शेट्ये और उनके ऑर्दली पिरजादे का स्टिंग ऑपरेशन करके वेस्ट रिजन के अप्पर पुलिस आयुक्त डॉ मनोज कुमार शर्मा को सौंपा गया था।

जिसमें अंधेरी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरक्षक लालसाहेब शेट्ये के आपत्तिजनक बयान रिकॉर्ड थे। इन स्टिंग वीडियो और कॉल रेकॉर्डिंग पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दोषी पाए गए जिसपर कार्रवाई करते हुए अप्पर पुलिस आयुक्त डॉ मनोज कुमार शर्मा ने अंधेरी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक लालसाहेब शेट्ये को और उनके अर्दली को निलंबित कर दिया।

Leave a Reply