Home अवर्गीकृत आस्ट्रिया में सम्मानित हुई वरिष्ठ समाज सेविका और साहित्यकार अलका पाण्डेय

आस्ट्रिया में सम्मानित हुई वरिष्ठ समाज सेविका और साहित्यकार अलका पाण्डेय

791
0

अन्तराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ समाज सेविका और साहित्यकार अलका पाण्डेय को आस्ट्रिया के साल्सबर्ग के अरीना सिटी होटल में अन्तरराष्ट्रीय साहित्य कला मंच ने १३/६/२०१९ को विदेशी और हिंदी साहित्यकारों के बीच प्रसिद्ध साहित्यकार डा. बाबू लाल शर्मा की अध्यक्षता में डा. चम्पा सिंह , जा. रविन्द्र भारती, डा. सुमन कुमार शर्मा डा. प्रदीप दीक्षित, आदि की उपस्थिती में दो दि्वसीय शिविर में इनके साहित्यिक योगदान को साहित्यिक गतिविधियों को देखते हुये अलका पाण्डेय को जयशंकर प्रसाद स्मृति सम्मान दिया गया।

जिसमें अंग वस्त्र, नगद राशी, सम्मान चिन्ह और सम्मान पत्र प्रदान किया गया, अलका जी की तीन पुस्तकों का लोकार्पण भी हुआ लघु कथा संग्रह – लघुआकाश, शाब्दाचे शिल्पकार, और नवांकुर का लोकापर्ण आस्ट्रिया में हुआ। यह हिंदी का विदेशो में प्रचार प्रसार का बडा सशक्त माध्यम रहा होटल में कई कर्मचारी हिंदी जानते थे, उन्होने बडे प्यार से पुस्तकें माँग कर ली और कहाँ समीक्षा लिख कर देगे।

मंच के अध्यक्ष डा. दिवाकर जी ने अलका पाण्डेय का परिचय दिया और कहाँ हमें इन्हें सम्मानित कर के गौर्वान्वित महसूस हो रहा है, अलका पाण्डेय ने सबको धन्यवाद दिया और कहा मेरे ऊपर समाजिक और साहित्यिक ज़िम्मेवारी बढ गई है जब जब मेरा सम्मान होता है लगता है जवाबदारी दी गई है और बेहतर काम करने के लिये मैं कमर कस लेती हूँ।

मंच का संचालन सीमा सूरी ने की डा. सविता चड्डा, डा. वीरेन्द्र नाथ सिंह, एस डी तिवारी, पी के अग्रवाल, सुरेश कनाडे, रजनी साहू, डा. मिरा सिंह, मोहनी चतुर्वेदी, डा. उर्मीला शुक्ला, जंयत प्रसाद सिंह, डा. सुनिता शर्मा, डा. प्रणव शास्त्री डा. अलका दीक्षीत, डा. राजवीर सिंह, मंयक पवार, चारु मेहरोतरा, प्रीती शर्मा, विवेक अग्रवाल आदि उपस्तिथ थे।

Leave a Reply