मुम्बई की वरिष्ठ समाज सेविका व लेखिका अलका पाण्डेय का हिंदी दिवस के अवसर पर उनको हिंदी के प्रसार व प्रचार की निरन्तर सेवाओ को देखते हुये। 15 सितम्बर 2019 को हिंदी साहित्य भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साहित्य मण्डल नाथद्वारा के भव्य तिन दिवसीय साहित्य समागम में, भारत के कोन कोने से साहित्यकार पधारे थे। अलका पाण्डेय के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाल एक कविता श्री मान विठ्ठल से द्वारा रचित जिसमें माता-पिता का नाम भी शामिल था वह क्षण अविस्मरणीय रहा।
शिव की पुत्री है अलका नारी की शक्ति ।
ऋषि माता ने समाज सेवा की अलख जगाई ।
श्री देवेन्द्र सुपथ गामी साहित्यिक भक्ति ।
अलका अलख जगाया नारी शक्ति बतायी।
अत्याचारी पर वह अग्निशिखा बन आई ।
सहोदरी सोपान , रत्नावली , प्यारी ।
काव्य रांगोली रचे नित्य नव सौरभ क्यारी।।
परिचय देकर
अलका पाण्डेय को साहित्य मंडल नाथद्वारा के द्वारा भगवान श्रीनाथ जी की प्रतिमा भेंट कर नाथद्वारा मंदिर प्रशासन के अधिकारी त्रिपाठी जी ने सम्मानित किया। साथ ही नाथद्वारा के उपाधीक्षक के हाथों साहित्य सेवा के लिए शाल, श्रीफल,तोरण, कण्ठहार, लेखनी, अभिनंदन पत्र एंव नाथद्वारा का मंदिर प्रसाद प्रदान किया गया। प्रभु श्रीनाथ जी के चरणों में नमन करते हुये अलका पाण्डेय ने साहित्य मंडल के प्रधान मंत्री श्री श्याम प्रकाश देवपुरा जी व आयोजक मंडल का आभार व्यक्त किया