Home मुंबई मुम्ब्रा में लाश मिलने से सनसनी

मुम्ब्रा में लाश मिलने से सनसनी

508
0

ठाणेः मुम्बई से सटे ठाणे उपनगर के मुम्ब्रा के देवरी पाड़ा अल अमीन प्लेस इलाके में विगत दस वर्षों से रहने वाली महिला साफिया शेख की आज लाश मिली। बताया जा रहा है,कि साफिया की बहन उसके मोबाइल पर आज सुबह से बार बार फोन कर रही थी, नम्बर बंद बताने के कारण वह घबराकर अपने बहन के घर मिलने पहुंची। जहां पर वो नहीं मिली जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी।

पोलिस ने साफिया का दरवाजा तोड़कर घर की तलाशी लेनी चाही और जैसे ही दरवाजा तोड़ सामने साफिया की मृत शरीर बुरी तरह फुली हुयी मिली। जगह ही पर मुम्ब्रा पुलिस ने पंचनामा करके मृत शरीर को पोर्टमार्टम के लिए हास्पिटल भेज दिया। मुम्ब्रा पुलिस सिनियर पीआई पालसकर से बात करने पर पता चला की आगे की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद होगी।

Previous articleमुम्बई में फायरिंग, एक घायल
Next articleपर्यावरण को हरा भरा करने के लिये लिया संकल्प
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply