जंगीगंज। काशी प्रयाग के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग के सराय जगदीश जंगीगंज में पं.वासुदेव रामदेव रामनाथ मिश्र द्वारा निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान शिव की पूजा से बढ़कर कावरियों की सेवा है जल सरक्षण और सुरक्षित हेलमेट पहन कर यात्रा करना चाहिए।
सावन मास में प्रयाग से काशी शिव जी को नंगे पांव जल चढ़ाने जाते हैं तो 125 किलोमीटर पदयात्रा करते हुए काशी के भगवान शिव को जल अर्पित करते हैं। बिशिस्ट अतिथि पूर्व आईए.एस.डॉ.सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा की वैभव होने पर व्यक्ति को उसे लोगो की सेवा में व्यय करना चाहिए। इसके लिए एम एस, ए कंट्रक्शन प्रा लिमिटेड द्वारा कांवरियों को निशुल्क शिविर में चाय-नाश्ता, भोजन, ठंडा पानी,दवाई गर्म पानी आराम करने की व्यवस्था कराया गया है। वह बहुत ही आयोजक बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आई.ए.एस डॉ सुरेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि कांवरियों के लिए 11 वर्ष लगातार निरंतर कांवरियों की सेवा करने वाले निखिलेश मिश्रा जी बधाई के पात्र हैं। अच्छे कार्य में सहयोगी बने जिससे कार्य करने में उत्साह बढ़ता है। ऐसे कार्य करने में परोपकार करने से फल की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम के पूर्व उमेश कुमार मिश्रा व् डॉ अभय कुमार मिश्र ने बुके एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी पं निखिलेश मिश्र ने आए हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन नागेंद्र पांडे ने किया।
इस अवसर पर अशोक कुमार मिश्रा, विनोद मिश्र, श्यामधर मिश्र, कृष्ण चंद्र दुबे, माता फेरन मिश्र, राहुल दुबे, शशी चंद्र मिश्र, रंगनाथ दुबे, गुलाबधर मिश्रा, हीरामणि शुक्ला, बल्ले मिश्र, सत्यनारायण हलवाई सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।