Home जौनपुर गरीबों और असहायों की सेवा करना मानव जाति का धर्म – डॉ.जितेंद्र

गरीबों और असहायों की सेवा करना मानव जाति का धर्म – डॉ.जितेंद्र

473
0

जरूरतमंदो को वितरित किया राशन व कोरोना बचाव किट

जौनपुर । करंजाकला ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जेठपुरा गांव में रविवार को निसर्ग गांधी आशा ट्रस्ट के आर्थिक सहयोग से ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा राशन किट का वितरण किया गया। लोगों ने राशन किट पाकर खुशी जाहिर की।

यह संस्था लाकडाउन से ही गांव-गांव जाकर जरुरतमंद लोगों को चिन्हित करके राशन, मास्क,साबुन, शैम्पू आदि लगातार वितरित कर रही है। मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान के संरक्षक डॉ.जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना मानव जाति का परम्परागत धर्म है।

ऐसे नेक काम में सभी को हाथ बटाना चाहिए। कोरोना जैसी महामारी बीमारी में आर्थिक संकट से पूरा देश गुजर रहा है। ऐसे में गांव – गांव जाकर गरीब असहाय लोगों को चिन्हित कर उनको राहत देने का जो कार्य किया जा रहा है। संस्था से जुड़े राममूरत यादव व अमलेश अध्यापक ने कहा कि संस्था द्वारा गरीबों के बीच में जाकर मास्क, साबुन, शैंपू बांटने का कार्य कर रही है और उन्हें कोरोना जैसी महा बीमारी से बचने के लिए जन जागरूकता कार्य कर रही है। कहा कि 12 हजार लोगों को मास्क वितरित किया जा चुका है। आयोजक एवं सोशल स्टडी प्वाइंट के निदेशक राम सागर विश्वकर्मा व सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। मास्क लगाए रखने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। इस मौके पर पूर्व प्रधान हरिबंश, राम सिंह, संगम , मोनू राजकुमार, सर्वेश, रामधारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply