भदोही : गोपीगंज के बडेशिव मंदिर के बगल में स्तिथ दीनदुखी सेवा आश्रम में आयोजित कम्बल वितरण समारोह में ज्ञानपुर की उपजिलाधिकारी अमृता सिंह ने करीब तीन सौ गरीबों को कम्बल वितरित किया।
मालूम हो कि ठंड व शीतलहर को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने जिले भर में साढे तीन हजार गरीबों को कम्बल वितरण की योजना बनाई है। इसी क्रम में 10 रैन बसेरा स्थल भी बनाये गये है जहां गरीबों को इस शीतलहर व जाडा से बचने में कारगर होगा। हर तहसील में लगभग बराबर मात्रा में कम्बल वितरित होना है। रविवार को उपजिलाधिकारी ने कहा कि गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य है। इस तरह के कार्यों मेलोगों को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। विदित हो कि शासन के तरफ से हर जिले मे अलाव व कम्बल के लिए धन अवमुक्त होता है।