Home मुंबई सातवाँ अनुष्का सम्मान वरिष्ठ कवि लक्ष्मीशंकर बाजपेयी को

सातवाँ अनुष्का सम्मान वरिष्ठ कवि लक्ष्मीशंकर बाजपेयी को

356
0

मुंबई। हिंदीे कविता के क्षेत्र उल्लेखनीय योगदान के लिए साहित्यिक संस्था ‘रसराज’ द्वारा दिया जानेवाला अनुष्का सम्मान २०१८ मुंबई विश्वविद्यालय के जीवविज्ञान सभागार में वरिष्ठ कवि लक्ष्मीशंकर बाजपेयी को गीतकार डॉ़ बुद्धिनाथ मिश्र एवं ग़ज़लकार हस्तीमल हस्ती ने प्रदान किया। सम्मान ग्रहण के पश्चात अपना मंतव्य प्रकट करते हुए लक्ष्मीशंकर बाजपेयी ने कहा कि मुझे दुनिया के कई देशों में जाने का अवसर मिला है,कविता के प्रति जो दीवानगी और स्वागत भाव भारत में है,वह अन्यत्र कहीं नहीं है।उन्होंने कहा कि हिंदी साहित्य के आलोचकों को काव्य मंचों , सिनेमा और संगीत के माध्यम से जो स्तरीय लेखन प्रकाश में आया है,उस पर चर्चा से गुरेज नहीं करना चाहिए,क्योंकि इस प्रवृत्ति के कारण एक बड़ा पाठक वर्ग इससे वंचित रह जाता है। सोशल मीडिया के कारण बहुतेरे सार्थक कार्य हो रहे हैं,उसकी चर्चा भी आवश्यक है।

गीतकार बुद्धिनाथ मिश्र ने कहा कि लक्ष्मीशंकर बाजपेयी ने कई विधाओं में लेखन तथा काव्य मंचों और प्रसार माध्यमों में लगातार अपनी सार्थक उपस्थिति से हिंदी की बड़ी सेवा की है।ऐसे रचनाकार का सम्मान करके संस्था ने सराहनीय कार्य किया है।

कार्यक्रम के संयोजक संस्थाध्यक्ष रासबिहारी पाण्डेय ने कहा कि हिंदी के अकादमिक कहे और माने जाने वाले जनवादी कवि / लेखक आम जन से दूर हैं। पत्रिकाएँ सीमित संख्या में छपती हैं,लेखक ही उनके पाठक हैं।इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी गंभीर और सार्थक रचनाओं के लिए कोई जगह नहीं बची है।ऐसे दौर में साहित्य के सच्चे साधक उपेक्षित हो गये हैं। ऐसे रचनाकारों को सुनने एवं सम्मानित करने के लिए ही “ रसराज “ की स्थापना की गयी है।

सम्मान समारोह के पश्चात आयोजित कवि सम्मेलन में विजय अरुण,देवमणि पाण्डेय,एन बी सिंह नादान, प्रमोद कुश,पवन तिवारी,अलका जैन शरर,राजेश मंथन,रवि यादव आदि ने काव्यपाठ किया। इस अवसर पर नवगीतकार ओमप्रकाश तिवारी,व्यंग्यकार वागीश सारस्वत,अमर त्रिपाठी,नरोत्तम शर्मा,किसलय पाण्डेय,शिवदत्त अक्स,चंद्रशेखर शुक्ला,सरस पाण्डेय आदि उपस्थित थे। समारोह का संचालन अरविंद राही एवं धन्यवाद ज्ञापन पं किरण मिश्र ने किया।

Leave a Reply