Home मुंबई एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न आरोपी पद से हटाए गए

एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न आरोपी पद से हटाए गए

427
0

मुंबई-एयर इंडिया ने यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी महाप्रबंधक को उसके पद से हटा दिया है। पद से हटाए गए अधिकारी पर एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस ने ही यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। एयर होस्टेस की ओर से इस मामले में नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु को मई महीने में पत्र लिखा गया था और शनिवार को उड्डयन मंत्री मेनका गांधी ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक किया था। जिसमें एयर इंडिया एवं एयर इंडिया एक्सप्रेस में महिला कर्मचारियों खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामलों की समीक्षा किया गया था,बैठक मे गांधी ने कहा था,कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय सभी विमानन कंपनियों को अपने पुरुष कर्मचारियों को संवेदनशील बनाने के लिए निर्देशित करे।यही सब देखते हुए एयरलाइन की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक मुख्यालय के महाप्रबंधक जीएम-आईएफएस (मुख्यालय) का अतिरिक्त पद भार संभालेंगे। एयर इंडिया के महाप्रबंधक ने 21 अगस्त को अधिसूचना जारी कर कहा कि फ्लाइट डिस्पैच के महाप्रबंधक जीएम (आईएफएस) मुख्यालय का अतिरिक्त पद भार संभालेंगे। जीएम (आईएफएस) के कार्यों के बारे में बाद में अधिसूचना जारी होगी। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में जीएम-आईएफएस का पद संभालने वाले व्यक्ति वरिष्ठ पायलट है और वह फिर से फ्लाइंग में लौटेंगे।

Leave a Reply