भदोही। जिले के मदनपुर निवासी वकील बिन्द का शव शनिवार को घर पर पहुंचा लेकिन शहीद का दर्जा ने देने पर लोगों में आक्रोश है और परिजन शव लेने से इन्कार कर रहे है।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कुंवर प्रमोद चन्द मौर्या, राजेश एस बिन्द कई नेता डटे रहे। अधिकारियों के न आने पर सपा के जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दिकी ने कहा कि प्रशासन को आकर वकील के परिजन के साथ खडा होना चाहिए था। भाजपा सरकार मानवीय मूल्यों की रक्षा नही कर पा रही है। पूर्व मंत्री रामकिशोर बिन्द ने सरकार वकील बिन्द के मामले में लीपापोती कर रही है। जिला प्रशासन में मानवीय संवेदना का अभाव है। समाजवादी पार्टी इस घटना की शिकायत प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से करेगी। समाजवादी सरकार व प्रशासन के रवैये की घोर निंदा करती है। सपा के कुंवर प्रमोद चन्द मौर्या ने कहा कि घटना की सही जानकारी देने वाला कोई नही आया है केवल कुछ सैनिको से शव को भेज दिया गया है। पूरी घटना मे साजिश हुई है। जब तक वकील को शहीद का दर्जा नही मिलता परिजन शव को नही स्वीकार करेंगें। कहा कि तेल की वजह से एंबुलेंस कई घंटे खडी रही है।इससे दुर्भाग्य और क्या हो सकता है देश के जवान के लिए? वकील को शहीद का दर्जा देने के लिए प्रदेश के किसी जिम्मेदार नेता या अधिकारी को छत्तीसगढ सरकार से बात करनी चाहिए। इस मौके पर सपा के काफी नेता व जनसैलाव मौजूद रहा।