Home भदोही कानपुर में शहीद हुए पुलिस के परिजनों को दी जाए एक एक...

कानपुर में शहीद हुए पुलिस के परिजनों को दी जाए एक एक करोड़ की आथिक सहायता : टोनी मंसूरी

294
0

कानपुर में समाज के रछको पर आतंकवादी जैसी हुए घटना पर भदोही समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला महासचिव टोनी मंसूरी ने गहरा दुःख व सवेदना प्रकट किया तथा ईश्वर से प्रार्थना की घटना में शहीद हुए लोगो के परिवार को सहनशक्ति प्रदान करे!
सपा नेता श्री मंसूरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज हत्या प्रदेश बन गया है जहाँ जंगलराज व अराजकता का बोलबाला की पराकाष्ठा है! नोजवान किसान व्यपारी, महिलाएं बुजुर्ग व बच्चे असुरक्षित माहौल में जीने को विवश है कानपुर में पुलिस के 8 जवान व अधिकारी शहीद हो गए जबकि गाजियाबाद में पिता-पुत्र की गला रेतकर हत्या,अमरोहा में युवक की गोली मारकर हत्या,प्रयागराज में एक ही परिवार के चार लोगों निमर्म हत्या यह दर्शाता है को उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पुरड़ रूपेड़ विफल है! भदोही समाजवादी युवजन सभा जिला महासचिव श्री टोनी मंसूरी ने शहीदों के शोकाकुल परिवार के प्रति सवेदना प्रकट करते हुए सरकार मांग है कि शहीदों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की आथिक मदद व परिवार में एक-एक सदस्य को नोकरी प्रदान की जाए !

Leave a Reply